हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इज़राईल शासन ने सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के कफ़र सूसा इलाक़े पर मिसाइल हमला करके कम से कम तीन लोगों को शहीद कर दिया।
कफ़र सूसा एक आवासीय इलाक़ा जिसे ज़ायोनी शासन ने निशाना बनाया है। इस हमले में निशाना बनने वाली इमारत के अलावा क़रीब की एक अन्य इमारत को भी नुक़सान पहुंचा है।
सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में इस्राईल के इस हमले की निंदा करते हुए बताया कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर यह हमला गोलान हाइट्स के इलाक़े की तरफ़ से हुआ जो ज़ायोनी शासन के क़ब्ज़े में है। हमले में कई मिसाइल इस्तेमाल किए गए।
इससे पहले अलमयादीन टीवी चैनल के पत्रकार ने बताया था के कफ़र सूसा के इलाक़े में एक अपार्टमेंट पर चार मिसाइल फ़ायर किए गए हैं।
ज़ायोनी शासन इससे पहले भी बार बार सीरियाई इलाक़ों पर हमले करता रहा है जिसमें जानी और माली नुक़सान हुआ है।