मंगलवार 9 अप्रैल 2024 - 13:27
आयतुल्लाहिल उज़मा शबेरी ज़ंजानी की तौज़ीहुल मसाईल अब उर्दू भाषा में भी उपलब्ध+ डाउनलोड

हौज़ा / हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा शबेरी ज़ंजानी की किताब "तौज़ीहुल मसाईल" उर्दू भाषा में भी उपलब्ध हुई।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा शबेरी ज़ंजानी की किताब "तौज़ीहुल मसाईल" उर्दू भाषा में PDF की सूरत में प्रकाशित हुई।

यह किताब उसके रिसाल ए अम्लीया के आखिरी एडिशन के अनुसार है और जल्दी ही इसका मोबाइल सॉफ्टवेयर उपस्थित होगा,

यह किताब यहां से डाउनलोड करें।

इस पुस्तक को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha