۹ تیر ۱۴۰۳ |۲۲ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jun 29, 2024
लखनऊ

हौज़ा / ईद ए ग़दीर के पुर मसर्रत मौके पर लखनऊ शहर में ऐनुल हयात की जानिब से 19 जून से 24 जून तक "ग़दीर और हम" क्लासेस के दूसरे दौर का प्रोग्राम रखा गया है यह क्लासेस शहर में तीन अलग अलग जगहों हो रहे हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,लखनऊ, 23 जून 2024| लखनऊ शहर में  ईद ए ग़दीर के पुर मसर्रत मौके पर ऐनुल हयात की जानिब से 19 जून से 24 जून तक "ग़दीर और हम" क्लासेस के दूसरे दौर का प्रोग्राम रखा गया है यह क्लासेस शहर में तीन अलग-अलग जगह हो रहे हैं।

पहली क्लास इमामबाड़ा मलका जहान, तहसीनगंज में हो रही है जिसमें मौलाना अली अब्बास खान साहब स्टूडेंट्स को दर्स दे रहे हैं दूसरी क्लास गुलिस्ताने अबू तालिब (अ.स.)(शिया यतीम खाना), काजमैन रोड में हो रही है जिसमें मौलाना शाहिद जमाल रिजवी साहब दर्स दे रहे हैं और तीसरी क्लास गर्ल्स इंटर कॉलेज, मुफ्तीगंज में हो रही है जिसमें मौलाना मुशाहिद आलम रिजवी साहब स्टूडेंट्स को दर्स दे रहे हैं।

यह क्लासेस ईद ए ग़दीर के मौके पर ऑर्गनाइज़ किये जाते हैं, ईद ए ग़दीर उस दिन को कहते हैं जिस दिन पैगम्बर मोहम्मद (स) ने  लगभग 1 लाख 30 हज़ार हजियों के मजमे में अपने जानशीन इमाम अली (अ.स) का ऐलान किया था, और ये वाक़िया ग़दीर के मैदान में हुआ था तो इसको ईद-ए-गदीर कहा जाता है।

क्लासेस के खत्म होने के बाद के बाद परीक्षा 24 जून को होगी और 26 जून को टॉप 5 स्टूडेंट्स को इनामात तक़सीम किये जायेंगे।

इसी के साथ 25, 26 और 27 जून को ग़दीरी नुमाइश छोटे इमामबाड़े में  अयोजित होगी जिसका वक़्त  रोजाना शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा यह कार्यक्रम  ऐनुल हयात ट्रस्ट के अलावा हैदरी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी, शऊर वेलयात फाउंडेशन और वेलायत एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .