۱۱ تیر ۱۴۰۳ |۲۴ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 1, 2024
सवाल व जवाब

हौज़ा / मुजफ्फरनगर, दरगाहे आलिया बाबुल हवायेज अ०स० बघरा की सालाना इस्लाही मजालिस का सिलसिला अनजुमन ए आरफी की जानिब से 8 जून से 11 जून तक जारी है!

हौज़ा न्यूज़ एजेसी की रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फरनगर, दरगाहे आलिया बाबुल हवायेज अ०स० बघरा की सालाना इस्लाही मजालिस का सिलसिला अनजुमन ए आरफी की जानिब से 8 जून से 11 जून तक जारी है!

दरगाहे आलिया बाबुल हवायेज अ०स० बघरा में शरई सवाल और जवाब कैम्प

इन मजालिस में मोमनीन के शरई सवालात व जवाबात और क़ुरआन करीम की तेलावत खास तौर से नमाज़ों में पढ़े जाने वाले सूरों की इस्लाह के लिए शोबा ए इस्तेफताआत दफतर ए नुमायंदगी आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली हुसैनी सीस्तानी द० ज़ि० लखनऊ के ज़ेरे एहतेमाम, अनजुमन ए आरफी बघरा की जानिब से चार रोज़ा कैम्प लगाया गया है!

दरगाहे आलिया बाबुल हवायेज अ०स० बघरा में शरई सवाल और जवाब कैम्प

वाज़ेह रहे कि शरई सवालात व जवाबात कैम्प हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मौलाना सैयद अशरफ अली ग़रवी साहब क़िब्ला नुमायंदे मरजा ए आला ए दीनी आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली हुसैनी सीस्तानी द० ज़ि० की कोशिशों से मोमनीन की सहूलत के पेशे नज़र मुनअक़िद हुआ है, जिसमें शोबा ए इस्तेफताआत दफतर ए नुमायंदगी लखनऊ के अराकीन मसरूफे ख़िदमत हैं! दरगाहे आलिया बाबुल हवायेज अ०स० में आये उलमा और ज़ाकिरीन केराम कैम्प में तश्रीफ लाये और इस ख़िदमत को सराहा!

मोमनीन व ज़ायेरीन ने कैम्प में आकर अपने शरई सवालात के जवाबात पूछे!

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .