हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जश्ने ईदे गदीर शिया समुदाय के प्रमुख कस्बा हल्लौर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस मौके पर निकाले गए जुलूस में नारे हैदरी या अली का नारा गूंजा तो तकरीर के प्रोग्राम में शायरों ने अपने अंदाज मे मौला अली व गदीर की शान में कलाम व कसीदे पढ़े, जबकि मौलाना द्वारा ईद गदीर व हजरत अली की जिन्दगी पर विस्तार से रौशनी डाली।
लोगों ने पटाखे छोड़कर और मिठाई वितरित कर अपनी खुशी का इजहार किया जश्न ए ईद ए गदीर के अवसर पर सोमवार की प्रात काजिम मौलाई द्वारा महफिल का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें स्थानीय शायरों ने हजरत अली की ताजपोशी यानी वली बनाए जाने पर आधारित कलाम और कशीदा पेश किया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों में मिष्ठान और उपहार वितरित किए गएl दोपहर 12: बजे इमामबाड़ा अली हैदर करबलाई पर महफिल आयोजित हुई और लंगर आयोजित किया गयाl शाम 4: बजे गदीर मिशन के तत्वावधान में वक्फ शाह आलमगीर सानी (बड़े इमाम बाड़ा) परिसर से जुलूस निकाला गया। जिसमें बच्चों एवं युवाओं का जोश देखने लायक रहा।
कस्बे के विभिन्न मार्गो से होता हुआ मोटर साइकिल जुलूस मुख्य मार्ग डुमरियागंज-बस्ती पर पहुंचा जहां बृहद प्रोग्राम आयोजित हुआ।