रविवार 30 मार्च 2025 - 22:55
दीन और हम;के नवे दौर में 200 छात्र छात्राओं ने दी परीक्षा/ पुरूस्कार वितरण 4 अप्रैल को

हौज़ा / शहर लखनऊ में इस वर्ष भी ऐनुल हयात ट्रस्ट की ओर से जवानों के लिए अल्प अवधि धार्मिक कोर्स ‘‘दीन और हम’ के शीर्षक से रमज़ान के पवित्र माह में कक्षाएं आयोजित हुई। ऐनुल हयात ट्रस्ट के जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि छः अलग-अलग जगहों पर यह कक्षाएं आयोजित की गई थीं जिसमें 200 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार,लखनऊ, 30 मार्च। शहर लखनऊ में इस वर्ष भी ऐनुल हयात ट्रस्ट की ओर से जवानों के लिए अल्प अवधि धार्मिक कोर्स ‘‘दीन और हम’ के शीर्षक से रमज़ान के पवित्र माह में कक्षाएं आयोजित हुई। ऐनुल हयात ट्रस्ट के जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि छः अलग-अलग जगहों पर यह कक्षाएं आयोजित की गई थीं।

इन कक्षाओं मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अधिक संख्या में जवानों ने इनरोलमेन्ट के माध्यम से अपनी रूचि और स्वागत का सबूत दिया।दीन और हम" के नवे दौर में 350 में से 200 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के योग्य पाये गये जिन्होंने परीक्षा दी।

दीन और हम;के नवे दौर में 200 छात्र छात्राओं ने दी परीक्षा/ पुरूस्कार वितरण 4 अप्रैल को

गोल्डन पैलेस, विक्टोरिया स्ट्रीट में मौलाना अली अब्बास ख़ान साहब द्वारा ली जा रही एडवांस क्लास  उन ही छात्र-छात्राओं को मौका मिला जो पहले लेवल-1 और लेवल-2 कर चुके हों।  4 अप्रैल को पुरस्कार वितरण समारोह रात्रि  8:00  बजे से, गोल्डन पैलेस ,विक्टोरिया स्ट्रीट, लखनऊ में आयोजित किया जायेगा। 

कक्षाओं के बारे में उन्होंने बताया कि  ‘‘लेवल-1 के शीर्षक से तीन स्थानों पर कक्षाएं आयोजित हुईं जिस में अलमास मैरिज हॉल, नेपियर रोड,  हुसैनाबाद में मौलाना मूसी रज़ा साहब ,  दरगाह हज़रत अब्बास (अ0) रोड पर स्थित ‘‘मिलन मैरिज हॉल’ में मौलाना अक़ील अब्बास  मारुफी साहब   एवं बाग़े सकीना  स्थित महताबबाग़  में मौलाना मुशाहिद आलम रिज़वी  साहब  नौजवानों का शिक्षण कर रहे थे।

लेवल-2’’ के शीर्षक से अलमास मैरिज हॉल, नेपियर रोड, हुसैनाबाद में मौलाना हसनैन  बाक़री   साहब नौजवानों का शिक्षण कर रहे थे। एडवांस क्लास के शीर्षक से गोल्डन पैलेस,  विक्टोरिया स्ट्रीट में मौलाना अली अब्बास ख़ान साहब नौजवानों का शिक्षण कर रहे थे।

दीन और हम;के नवे दौर में 200 छात्र छात्राओं ने दी परीक्षा/ पुरूस्कार वितरण 4 अप्रैल को

यह सभी कक्षाएं 28 फरवरी 2025  से प्रतिदिन रात्रि 8.00 से 9.30 तक आयोजित हो रही थीं।ये क्लासेज ऐनुल हयात ट्रस्ट की तरफ से आयोजित किये जाते हैं और इस साल  हैदरी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी तंज़ील अकादमी , जमातुज़ ज़हरा और ताहा फाउंडेशन के सहयोग से किये जा रहे हैं ज्ञात रहे ये क्लासेज का नवा दौर था जो 2012 में शुरू हुआ था।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha