सोमवार 15 जुलाई 2024 - 11:41
हुसैनीया इमाम ख़ुमैनी में आठवीं मोहर्रम की मजलिस में सुप्रीम लीडर ने शिरकत की

हौज़ा / तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में रविवार 8 मुहर्रम की रात को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की मजलिस का आयोजन हुआ जिसमें हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनेई और अज़ादारों ने शिरकत की।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में रविवार 8 मुहर्रम की रात को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की मजलिस का आयोजन हुआ जिसमें हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनेई और अज़ादारों ने शिरकत की।

हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन मसऊद आली ने मजलिस पढ़ी जिसके बाद जनाब महमूद करीमी ने कर्बला में हुसैनी ल'श्कर के सरदार हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम के मसाएब पर आधारित नौहा और मरसिया पढ़ा। 

तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में जुमे से शुरू होने वाला मजलिसों का सिलसिला 12 मुहर्रम तक जारी रहेगा।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha