रविवार 14 जुलाई 2024 - 17:08
इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में सातवीं मोहर्रम की मजलिस आयोजित की गई।फोटो

हौज़ा / तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में 7 मोहर्रम की रात को हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और शोहद ए कर्बला की याद में मजलिस आयोजित की गई हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने भी शिरकत की और मोमिनीन भी उपस्थित हुए

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में 7 मोहर्रम की रात को हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और शोहद ए कर्बला की याद में मजलिस आयोजित की गई हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने भी शिरकत की और मोमिनीन भी उपस्थित हुए

तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में शनिवार 7 मुहर्रम की रात को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की दूसरी मजलिस का आयोजन हुआ जिसमें रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई और अज़ादारों ने शिरकत की। 

हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन तबातबाई नेजाद ने मजलिस पढ़ी जिसके बाद जनाब सैयद मजीद बनी फ़ातेमा ने कर्बला के महान श'हीद हज़रत अली अकबर अलैहिस्सलाम के मसाएब पर आधारित नौहा और मरसिया पढ़ा।

तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में जुमे से शुरू होने वाला मजलिसों का सिलसिला 12 मुहर्रम तक जारी रहेगा।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha