۱۵ مهر ۱۴۰۳ |۲ ربیع‌الثانی ۱۴۴۶ | Oct 6, 2024
कावंड़

हौज़ा / टोल प्लाज़ा पर भंडारे मे भोजन करने के लिए कांवडियो ने कांवड सड़क पर रख दी है। पुलिस की सहायता से वाहनो को धीरे धीरे आगे निकाला जा रहा है। बड़ी संख्या मे कावंडिए अपनी कांवड हाईवे पर रख कर आराम करते नजर आ रहे है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, कावंड यात्रा 2024 शिव भक्तो का हुजूम उमड़ पड़ा है। यूपी के मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, गाजियाबाद सहित अन्य शहरो दिल्ली मे भारी संख्या मे गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंच रहे है। कावंडियो की भारी भीड़ की वजह से बार-बार ट्रैफिक जाम हो रहा है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कावंडियो की बढ़ती आवक के कारण 10 मिनट का सफर घंटो मे तय हो रहा है। बताया जा रहा है कि टोल प्लाज़ा पर भंडारे मे भोजन करने के लिए कांवडियो ने कांवड सड़क पर रख दी है। पुलिस की सहायता से वाहनो को धीरे धीरे आगे निकाला जा रहा है। बड़ी संख्या मे कावंडिए अपनी कांवड हाईवे पर रख कर आराम करते नजर आ रहे है। इससे भी राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हाईवे पर शिव भक्तो की लगातार बढ़ती भीड़ के कारण हाईवे का नजारा ही बदल गया है। हाईवे पर हर-हर महादेव, बम बम भोले के गगनभेदी नारो के साथ कांवडिए अपने गंतव्य को रवाना हो रहे है। देहाती क्षेत्रो मे कावड़ मेला देखने के लिए ग्रामीणो की भीड़ हाईवे के आसपास जुट रही है। प्रतिवर्ष श्रावण मास मे बड़ी संख्या मे शिव भक्त हरिद्वार से कावड़ लेकर अपने गंतव्य को जाते है।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .