۳۰ شهریور ۱۴۰۳ |۱۶ ربیع‌الاول ۱۴۴۶ | Sep 20, 2024
हिन्द

हौज़ा / इंदौर की शिया जामा मस्जिद में जुमआ की नमाज़ के बाद आलीमो की सरपरस्ती में जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन हुआ एवं पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाकर पाकिस्तान को चेताया है कि शिया मुस्लिम पर जुल्म करना बंद करों।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,पाकिस्तान के इलाके पाराचिनार में शिया मुस्लिम समाज के लोगों का कत्लेआम जिस तरह से एक ज़मीन के टुकड़े को लेकर किया गया है इस बात को लेकर पूरी दुनिया के शिया मुस्लिम समाज ने इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया या है।

आज इंदौर की शिया जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज़ के बाद अपने आलीमो की सरपरस्ती में जोरदार तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर पाकिस्तान को चेताया है कि शिया मुस्लिम पर जुल्म करना बंद कर दो जो आतंकवाद उन्होंने फैला रखा है।

उसकी फसल वह खुद काट रहा है आज पाकिस्तान के जो हालात हैं उसका जिम्मेदार यही आतंकवाद है जिसको यह भरपूर तरीके से पाल- पोस कर आज अपनी जड़ों को खोखला कर रहा है इसका नतीजा यह है कि पाकिस्तान में दहशतर्ग इतने ताकतवर हो चुके हैं कि वहां की सरकार और फौज उनके आगे घुटने टेक चुकी है।

पाकिस्तान में कानून इंसाफ नाम की कोई चीज़ नहीं रह गई है जिस जमीन के टुकड़े को लेकर वहां पर शियाओ का कत्लेआम किया गया उसका मामला न्यायालय में चल रहा था और दोनों तरफ की पार्टी न्यायालय को फैसले को मानने को तैयार थी पर जब फैसला शिया समाज काम के हक में आया तो दूसरी पार्टी को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और किसी न किसी प्रकार झगड़ा फसाद फैलाने का वह लोग काम करते रहे जिसके नतीजे से कई बेगुनाह लोगों को के सर कलम कर दिए गए ।

सवाल यह उठता है कि क्या कोई इंसान इंसान को इस तरह से कत्ल कर सकता है तो जवाब है हां क्योंकि 14 शो साल पहले इन्हीं जैसे लोगों ने इमाम हुसैन के खानदान को बिल्कुल इसी तरह जेबाह किया था जो वीडियो सोशल मीडिया में आए इतनी भयानक है कि आम आदमी उसको देख नहीं सकता की किस तरह से एक आदमी को लिटाकर उसके पीठ पर चढ़कर गर्दन पर छुरा रखकर उसको काट डाला ।

शिया समाज इंदौर के मौलाना अरशद अब्बास आबदी साहब मौलाना हैदर अब्बास साहब मौलाना सईदुल हसन साहब और सैकड़ो की तादाद में पूरा समाज मौजूद रहा लोगों ने प्रशासन को अपना ज्ञापन देकर पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .