۲ آذر ۱۴۰۳ |۲۰ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 22, 2024
कासिम

हौज़ा/मुफ्ती कासमी ने कहाअंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रताड़ित मुस्लिम हिंदू और सिख अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचारों की आवाज दबाई जा रही है जो तमाम धर्मों के खिलाफ है हमको उत्पीड़नओं की आवाज़ बननी चाहिए और हर संभव उनका बचाव करना चाहिए

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सारी दुनिया में हो रहें कत्लेआम इस्लाम की आईडियोलॉजी के खिलाफ है भारत के सभी  संगठनों को भी पाकिस्तान में अल्पसंख्यक मुस्लिम हिंदुओं और सिखों के ऊपर हो रहे अत्याचारों का विरोध करना चाहिए


राष्ट्रीय सर्व धर्म एकता परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने यह बात कही हैं। कासमी ने इस बात पर खास जोर दिया कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू और सिख अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे जुल्म और ज्यादतियों के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा रहा हैं।
भारत सरकार को बेहद कड़ाई से पाकिस्तान में आये दिन हो रहे कत्लेआम पर विरोध जताना चाहिए किसी भी बेगुनाह का कत्ल इस्लाम के उसूलों के खिलाफ है, मानवता के खिलाफ है और इस्लाम में इसकी किसी को इजाजत नहीं हैं।
मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि देश के अल्पसंख्यक संगठनों के हिमायतियों को  हत्या पर भी विरोध दर्शाना चाहिए, मुफ्ती कासमी ने कहाअंतरराष्ट्रीय स्तर पर  प्रताड़ित मुस्लिम हिंदू और सिख अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचारों की आवाज दबाई जा रही है जो तमाम धर्मों के खिलाफ है हमको उत्पीड़नओं की आवाज़ बननी चाहिए और हर संभव उनका बचाव करना चाहिए

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .