हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , एक रिपोर्ट के मुताबिक,आईएसआईएस ने मंगलवार, 15 जुलाई को ओमान के वादी अलकबीर इलाके में इमाम अली मस्जिद पर हुए भयानक हमले की ज़िम्मेदारी ली है जिसमें कम से कम 6 लोग शहीद हो गए थें।
ISIS ने एक बयान जारी कर कहा कि इस समूह के तीन आत्मघाती हमलावरों ने सोमवार रात ओमान की राजधानी वादी अलकबीर इलाके में आशूरा की रात में भाग लेने वाले शिया अज़ादारो पर हमला किया, जब वह नौहा और मातम कर रहे थें।
एक बयान में आगे कहा गया है कि इन तीन आईएसआईएस आतंकी ने शोक मनाने वालों पर गोलीबारी की जिसके बाद ओमानी पुलिस पहुंची, फिर सुबह तक ओमानी सुरक्षा बलों और आईएसआईएस सदस्यों के बीच गोलीबारी जारी रही।आईएसआईएस ने कल अपने टेलीग्राम चैनल पर इस गोलीबारी की तस्वीरें और वीडियो भी प्रकाशित की हैं।
ओमानी पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि इस आतंकी हमले में अब तक तीन हमलावरों समेत नौ लोगों की जान जा चुकी है,बता दें कि मौलाना सैयद अब्बास बाक़ेरी ने सभा को संबोधित किया जिसके बाद मातम शुरू हो गया दूसरा नौहा अभी चल ही रहा था कि गोलीबारी शुरू हो गई और यह गोलीबारी 30 मिनट तक जारी रही।
वहीं ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने ओमान में शोक समारोह के दौरान आतंकवादी हमले की निंदा की हैं।