हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना ज़हीर अहमद इफ्तिख़ारी ने एक बेहद दुःखद ख़बर दी है कि उनके छोटे भाई हुज्जतुल इस्लाम मौलाना मोहम्मद मेहदी इफ्तिख़ारी जो पिछले कुछ दिनों से लखनऊ के अस्पताल में इलाज करा रहे थे आज रात 12 बजे अचानक इस दुनिया से रुख़्सत हो गए।
मरहूम की तदफ़ीन कल लखनऊ के कर्बला तालकटोरा में अंजाम दी जाएगी।
अल्लाह तआला अहल ए बैत अ.स. के सदके में मरहूम को आला-ए-इल्लीनीन में मक़ाम अता फरमाए और मरहूम के परिवार वालों को सब्र अता करें।
आपकी टिप्पणी