हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, एक रिपोर्ट के अनुसार, जौनपुर; नगर के बलुआघाट स्थित पंजतनी कमेटी के कैम्प कार्यालय में महाराष्ट्र शिया उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सै. मो. असलम रिजवी का सदस्यों ने जोरदार स्वागत कर अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पुणे से आये मौलाना असलम रिज़वी ने कहा कि समाज को शिक्षित करने से जहां देश विकास करता है वहीं लोगों के जीने का दृष्टिकोण भी बदलता है। ऐसे में हम लोगों को चाहिए कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जो भी कदम उठाना पड़े उससे पीछे नहीं हटना चाहिए।
मौलाना असलम रिज़वी ने कहा कि आज दीने इस्लाम के नाम पर कुछ लोग नफ़रत फैलाने का काम करते हैं जो सही नहीं है। इस्लाम ने हमेशा भाईचारे और मोहब्बत का पैग़ाम दिया है। ऐसे में हम लोगों को हज़रत मो. मुस्तफ़ा (स) और अहलेबैत (अ) के बताए हुए रास्ते पर चलने की ज़रूरत है।
उन्होंने कहा कि ग़रीब, बेसहारा व मज़लूमों की हमेशा मदद करनी चाहिए चाहे वह किसी भी धर्म का हो क्योंकि इंसानियत से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है। कर्बला में हजरत इमाम हुसैन ने दीने इस्लाम को बचाने के साथ-साथ मानवता की भी रक्षा की थी।
उन्होंने समाज के सभी वर्गों से शिक्षा में योगदान की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा के दम पर लोगों के किरदार में निखार आता है तो वहीं देश-दुनिया में शिक्षा के दम पर उनके समाज की भी अलग पहचान बनती है, यही वजह थी कि हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.) ने कहा था कि अगर शिक्षा को हासिल करने के लिए दूर देश भी जाना चाहिए तो पीछे नहीं हटना चाहिए।
इस मौके पर सै. अब्बास सिबतैन सिराजी, यूशा अब्बास, पंजतनी कमेटी के अध्यक्ष शाहिद मेहंदी, उपाध्यक्ष नेहाल हैदर,,अंजुमन हुसैनिया के अध्यक्ष सकलैन हैदर खान कंपू, महासचिव मिर्जा जमील, मिर्जा वकार, अफरोज कमर, मो. कमर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आभार सै. हसनैन कमर दीपू ने प्रकट किया।
आपकी टिप्पणी