हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार,फिलिस्तीनी सूचना केंद्र के हवाले से इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने एक बयान जारी कर स्विट्ज़रलैंड के इस फैसले पर खेद जताया है। बयान में कहा गया कि यह निर्णय ऐसे देश की ओर से आया है जिसे अब तक निष्पक्षता और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों के समर्थन के लिए जाना जाता रहा है।
हमास ने कहा कि स्विट्ज़रलैंड का यह कदम फिलिस्तीनी जनता, उनके न्यायपूर्ण संघर्ष और वैध प्रतिरोध के खिलाफ अनुचित पक्षधरता है। यह निर्णय उस समय लिया गया है जब इज़राइली शासन ग़ज़ा में नरसंहार जैसे अपराधों को अंजाम दे रहा है।
बयान में आगे कहा गया है कि वैश्विक समुदाय, विशेष रूप से स्विट्ज़रलैंड की राजनीतिक, मानवीय और नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि वह अंतरराष्ट्रीय कानूनों, विशेषकर जिनेवा कन्वेंशनों के उल्लंघन को रोके जिन्हें इज़राइल की नेतन्याहू सरकार रोज़ाना पैरों तले रौंद रही है ना कि ऐसे निर्णय ले जो फिलिस्तीनियों पर प्रतिबंध लगाए, उनकी स्वतंत्रता सीमित करे और ग़ज़ा में जारी जनसंहार को रोकने के प्रयासों को बाधित करे।
हमास ने स्विट्ज़रलैंड से मांग की है कि वह इस अन्यायपूर्ण और अवैध फैसले को वापस ले न्याय के पक्ष में खड़ा हो, और फिलिस्तीनी जनता के वैध राष्ट्रीय अधिकारों के समर्थन में आगे आए
आपकी टिप्पणी