बुधवार 10 सितंबर 2025 - 16:41
इंसान का इरादा, उसकी कामयाबी और नाकामी को तय करती है

हौज़ा / अगर इंसान सही दिशा में क़दम उठाएंगा तो आगे बढ़ेंगा। इसी तरह अगर ग़लत दिशा में क़दम उठाएंगा तो नाकामी का शिकार होते चले जाएंगा। जैसा कि क़ुरआन मजीद में भी इन दोनों हालतों की ओर इशारा हुआ है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने फरमाया,अगर इंसान सही दिशा में क़दम उठाएंगा तो आगे बढ़ेंगा। इसी तरह अगर ग़लत दिशा में क़दम उठाएंगा तो नाकामी का शिकार होते चले जाएंगा। जैसा कि क़ुरआन मजीद में भी इन दोनों हालतों की ओर इशारा हुआ है।

सूरए राद की आयत नंबर 11 में इरशाद होता है “बेशक अल्लाह किसी क़ौम की हालत को नहीं बदलता जो उसकी है जब तक क़ौम ख़ुद अपनी हालत को न बदले।जैसा कि आयत के प्रसंग से पता चलता है।

यह आयत इसी सार्थक पहलू को बयान कर रही है कि जब तुम अपने भीतर सही व सार्थक बदलाव लाओगे तो अल्लाह भी तुम्हारे फ़ायदे में सार्थक घटनाओं को जन्म देगा और सार्थक हक़ीकतों को वजूद देगा।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha