हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , तुर्की के सरकारी धार्मिक संगठन "दियानत" ने हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.ल.व.) के जन्म के डेढ़ हज़ार वर्ष पूरे होने के अवसर पर एनिमेशन फिल्म "पैगंबर-ए-रहमत 571" तैयार की है, जो जल्द ही सिनेमाघरों में दिखाने के लिए पेश की जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के दियानत के प्रमुख प्रोफेसर अली अरबाश ने तुर्की प्रसारण चैनल एनसोसयाल से बातचीत में कहा कि यह फिल्म नबी-ए-अकरम (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) के जीवन-चरित्र, नैतिकता और सत्य के मार्ग में आपके संघर्ष को अत्यंत प्रभावशाली और सहज तरीके से प्रस्तुत करेगी, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी और मूल्यवान विरासत साबित होगी।
उन्होंने आगे कहा कि पैगंबर-ए-रहमत 571 पहली बार तुर्की में इस प्रकार की एनिमेशन फिल्म के रूप में सामने आ रही है और इंशाअल्लाह वैश्विक स्तर पर भी एक उत्कृष्ट और मार्गदर्शक कार्य साबित होगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पहल ख़ैर और बरकत का कारण बने और हमें उन बंदों में शामिल करे जो नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की नैतिकता से सुशोभित हों और उनके मार्ग से अलग न हों।
स्पष्ट रहे कि फिल्म के शीर्षक में "571" का अर्थ वही वर्ष है जिसमें इस्लाम के पैगंबर हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम का जन्म हुआ था।
आपकी टिप्पणी