हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , 13 रजब की सुबह नमाज़-ए-फ़ज्र के साथ ही क़ुम मुक़द्दसा की मस्जिद जमकरान में रूहानी माहौल बन गया। बड़ी तादाद में मर्द और औरत मोअतकिफ़ों ने तीन दिन की इस बरकत वाली इबादत, दुआ और खुद-साज़ी के अमल में हिस्सा लिया।
इस मौके पर मस्जिद जमकरान पूरी तरह इबादत, ज़िक्र और दुआओं से गूंज उठी, और मोअतकिफ़ अल्लाह से क़रीबी ताल्लुक़ और रूहानी पाकीज़गी हासिल करने में लगे रहे।
आपकी टिप्पणी