हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, निम्नलिखित रिवायत किताब काफ़ी से ली गई है। इस रिवायत का पाठ इस प्रकार हैः
قال النبی صلیاللهعلیهوآله:
إِنَّ أَعْظَمَ النَّاسِ مَنْزِلَةً عِنْدَ اللَّهِ یَوْمَ الْقِیَامَةِ أَمْشَاهُمْ فِی أَرْضِهِ بِالنَّصِیحَةِ لِخَلْقِهِ.
पैग़म्बर (स) ने फ़रमायाः
क़यामत के दिन अल्लाह तआला के नजदीक सबसे बड़ा व्यक्ति वह है जो अल्लाह तआला की मखलूख़ की अच्छाई के प्रति ज़मीन पर सबसे अधिक काम करेगा।
कुलैनी, अल काफ़ी, दार उल कुतुब अल इस्लामिया, भाग 2, पेज 208
आपकी टिप्पणी