हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लामी इंकलाब और इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के मुख्लिस और हामी,मोदाफाये अहले बैत (अ.स.) और अंतर्राष्ट्रीय मुबल्लिग इस्लाम नाबे मोहम्मदी मौलाना सैयद कमर ग़ाज़ी ज़ैदी, सख्त अलील है जिनका इस समय मुजफ्फर नगर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मौलाना की तबीयत काफी नासाज है ।
आप सभी मोमिनीन से गुजारिश है, मौलाना की सेहत और सलामती के लिए दुआ और तस्बीह की तिलावत करें।
بسم الله الرحمن الرحیم
أَمَّنْ یُجِیبُ الْمُضْطَرَّ إِذا دَعاهُ وَ یَكْشِفُ السُّوءَ
हौज़ा न्यूज़ एजेंसी का हिन्दी बख्श अल्लाह तआला से दुआ गो है कि अहले बैत (अ.स.) के सदके में मौलाना क़मर ग़ाज़ी साहब को सेहत और सलामती अता करें..आमीन
आपकी टिप्पणी