हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय प्रसिद्ध शायरे अहलेबैत (अ.स.) और खतीबे हक़ बयान मौलाना सैयद अली अब्बास उम्मीद साहब का स्वास्थ कई दिनो से अच्छा नही चल रहा है। निरंतर उनके स्वास्थ के संबंध मे सूचना मिल रही है। कल 29 मई 2021 को मौलाना को मुंबई के हबीब हॉस्पिटल मे एडमिट कराया गया है।
हम अपने प्रिय पाठको से अनुरोध करते है कि मौलाना के स्वास्थ के लिए ज्यादा से ज्यादा अल्लाह तआला की बारगाहे मे दुआ करे। हौज़ा न्यूज़ हिंदी की पूरी टीम मौलाना के स्वास्थ्य के लिए अल्लाह तआला की बारगाह मे दुआ करती है कि मौलाना को जल्द से जल्द परवर दिगार अली अब्बास उम्मीद साहब को शिफा ए कुल्ली अता करे।
आप तमाम लोगो से भी अम्मई योजिबुल मुज़तर्रा ऐज़ा दआहो वा यकशेफुस्सू की पांच बार तिलावत करने की अपील है।
आपकी टिप्पणी