बुधवार 26 मई 2021 - 11:54
 करबला मे जनाबे अब्बास (अ.स.) के बाएं बाज़ू कलम होने की जगह के लिए बनने वाली जरीह बनाते हुए 

हौज़ा / जनाबे अब्बास (अ.स.) के बाएं बाज़ू कलम होने की जगह पर नसब होने वाली जरीह मुकम्म हो चुकी है। जिसे जल्दी ही उसके मक़ाम पर नसब कर दिया जाएगा।

हौजा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट अनुसार, करबला मे आशूर के दिन जिस जगह पर जनाबे अब्बास (अ.स.) के दाएं और बाएं बाज़ू कलम हुए है उन जगहो पर अभी तक कोई जरीह नही थी। अब हजरत अब्बास (अ.स.) के हरम के दरवाजा बनाने वाले सैक्शन ने बाएँ बाज़ू कलम होने की जगह पर जरीह नसब करने के लिए जरीह का काम पूरा कर लिया है। हम अपने प्रिय पाठको के लिए उस जरीह की तैयारी की कुछ तस्वीरे संलग्न कर रहे है ताकि हमारे प्रिय पाठक उस ज़रीह के काम को करीब से देख सके और जियारत करके सवाब हासिल कर सकें।

जरीह बनाते हुए तस्वीरे 

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha