हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी देशो मे बढ़ते इस्लामोफोबिया की आड़ में बदमाशों ने एक मुस्लिम महिला उरोज शाह की कार में आग लगा दी, जो पहली बार मैनचेस्टर की ओल्ड हम काउंसलर चुनी गई थी, जिस समय महिला की कार को आग लगाई गई उस समय महिला काउंसलर अपने घर मे ही थी।
ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में इस्लामोफोबिया की घटना घटी है जिसमें बदमाशों ने एक मुस्लिम महिला काउंसलर की कार में आग लगा दी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बदमाशों ने वाहन पर आग लगाने का सामान फेंक कर उसमें आग लगा दी।आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें उरोज शाह के पड़ोस के घर तक पहुंच गईं।
ब्रिटिश पुलिस ने एक 23 वर्षीय संदिग्ध को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
वेस्ले नाइट्स पुलिस के उप मुख्य निरीक्षक ने हमले को "अंधा, घृणित कार्य" कहा और कहा "सौभाग्य से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।"
उन्होंने कहा, "हम उस वक्त तक चैन से नही बैठेंगे जब तक कि घटना के कारणों को पूरी तरह से समझ नहीं लिया जाता और जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता।"