हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने तौहीद के राही और धर्म व ज्ञान की गहरी समझ रखने वाले विद्वान, आयतुल्लाह हसन ज़ादा आमुली के निधन पर एक शोक संदेश जारी किया है।
इस्लामी क्रान्ति के सुप्रीम लीडर का शोक संदेश इस तरह है:
अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान और सबसे ज़्यादा रहम करने वाला है।
तौहीद के राही और धर्म व ज्ञान की गहरी समझ रखने वाले विद्वान आयतुल्लाह हसन ज़ादा आमुली के निधन की दुखी करने वाली ख़बर मिली।
यह विद्वान धर्मगुरू, विभिन्न कलाओं में माहिर और उन गिनी चुनी गौरवशाली व बेजोड़ हस्तियों में थे जो अपने वुजूद से अपने दौर के आत्मज्ञानियों के दिलों की ठंडक बने रहते थे और हमेशा उनके ज्ञान, आत्मज्ञान और तर्क की प्यास को बुझाते थे। इस महान हस्ती की किताबें और अन्य रचनाएं आत्मज्ञानियों के लिए लाभदायक स्रोत थीं और रहेंगी, इन शा अल्लाह।
हम उनके सभी चाहने वालों, शिष्यों और दोस्तों ख़ास तौर पर आमुल की मोमिन व क्रान्तिकारी जनता और उन जवानों की सेवा में संवेदना प्रकट करते हैं जो इस महान हस्ती के उच्च नैतिक मूल्यों व क्रान्तिकारी विचारों से प्रभावित हुए। अल्लाह से उनके लिए क्षमा, कृपा और उच्च स्थान की दुआ करता हूं।
सैयद अली ख़ामेनेई
26 सितम्बर 2021