शनिवार 2 अक्तूबर 2021 - 11:46
अल्लाह की तरफ से अपने दासो "बंदो" की तीन प्रकार की भलाई "ख़ैर ख़ाही"

हौज़ा / पवित्र पैगंबर (स.अ.व.व.) ने एक रिवायत में अल्लाह की ओर से अपने दासों के लिए तीन प्रकार की भलाई की ओर इशारा किया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी कि रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित कथन "कन्ज़ुल उम्माल" पुस्तक से लिया गया है। इस रिवायत का पाठ इस प्रकार है:

قال رسول اللہ صلى ‌الله ‌عليه ‌و‌آله وسلم:

اِذا اَرادَ اللّه ُ بِعَبْدٍ خَيْرا، فَقَّهَهُ فِى الدّينِ وَ زَهَّدَهُ فِى الدُّنْيا وَ بَصَّرَهُ عُيوبَهُ

पवित्र पैगंबर (स.अ.व.व.) ने फ़रमाया:

जब अल्लाह ताला किसी सेवक का कल्याण चाहता है, तो वह उसे धर्म की समझ देता है, उसे दुनिया में बे रग़बत कर देता है और उसे उसके दोषों से अवगत कर देता है।

कनंजुल उम्माल, हदीस न. 28689

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha