हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जामिया रूहानियत बाल्तिस्तान के दफ्तर की ओर से कारशनासी अरशद की तैयारी के लिए एक टेस्टी परीक्षा का आयोजन किया गया, शुक्रवार 26 दिसंबर को फातिमा हॉल हुसैनिया बाल्तिस्तानिया में आयोजित हुआ,
जिसकी शुरुआत क़ुरआने करीम की तिलावत से हुई और जामिया रूहानियत बाल्तिस्तान के दफ्तर कि मौलाना गुलाम मुस्तफा हलिमी ने परिचय कराया, और उन्होंने बताया कि हमारे कार्यालय का मकसद यह है कि ज़्यादा से ज़्यादा शिक्षकों को इम्तिहान की तैयारी कीराई जा सके और उनकी मदद कि जाये अल्लाह ताला से दुआ करता हूं कि आप बेहतरीन अंक से पास हो,
अंत में जामिया रूहानियत बाल्तिस्तान के अध्यक्ष हुज्जतुल इस्लाम हुसैन हैदरी और उपाध्यक्ष हुज्जतुल इस्लाम सैय्यद हामिद रिज़वी और अध्यापक हुज्जतुल इस्लाम मोहम्मद अली मुमताज़ ने सभी का धन्यवाद किया। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में हिंदुस्तानी पाकिस्तानी छात्रों ने भाग लिया