बुधवार 6 अक्तूबर 2021 - 15:47
हज़रत इमाम रज़ा अ.स. के हरम के खादिम हुज्जतुल इस्लाम शेख़ जफर फय्याज़ का निधन

हौज़ा/ बुज़ुर्ग आलिमेदीन अधीन हुज्जतुल इस्लाम शेख़ जफर फैय्याज़ का लंबी बीमारी के बाद आज पवित्र मशहद में निधन हो गया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , बुज़ुर्ग आलिमेदीन  हुज्जतुल इस्लाम शेख़ जफर फैय्याज़ का लंबी बीमारी के बाद आज पवित्र मशहद में निधन हो गया।
आज एक स्थानीय अस्पताल में माबूदे हकिकी से जा मिलें उनके निधन के बाद लोगों में गहरा दुख है।
विशेष रूप से बाल्तिस्तान के लोग में, उसकी मृत्यु से गहरा दु:ख हैं।
मरहूम पाकिस्तान के बाल्तिस्तान क्षेत्र का रहने वाला थे और काफी मुद्दत से मशहदे मुकद्दस में रहते थे और हौज़ाये इल्मिया मैं टीचर की हैसियत से भी थे
मरहूम हजरत इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के हरम में अलग-अलग दफ्तर में खिदमत की है उनको एक बेहतरीन सेवक के नाम से भी याद किया जाता है कभी विद्यार्थियों की सेवा तो कभी ज़ायेरो की सेवा करते रहे हैं
मरहूम को मशहदे मुकद्दस ने हज़रत अली अलैहिस्सलाम के सहाबी की मज़ार के बाजू में दफनाया गया हैं।
अल्लाह ताला से हम दुआ करते हैं कि उनके परिवार वालों को सब्र अता करें और मरहूम के दरजात को बुलंद फरमाएं

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha