शनिवार 12 मार्च 2022 - 00:21
तहरीक और इंक़ेलाब की कामयाबी का राज़

हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने कहां,तहरीक और इंक़ेलाब की कामयाबी का राज़ है लगातार जिद्दोजिहद करना

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने कहां,तहरीक और इंक़ेलाब की कामयाबी का राज़ है लगातार जिद्दोजिहद करना हैं।
सुप्रीम लीडर ने आगे फरमाया कि बहुत से आंदोलन हुए और उसकी शुरुआत बहुत अच्छी रही, मगर वह कामयाब नहीं हुए क्योंकि?
किसी इंकलाब या आंदोलन को बाकी रखने के लिए मुसलसल संघर्ष करनी पड़ती हैं, संघर्ष ही हर इंकलाब या आंदोलन को कामयाब बनाती हैं।

https://youtu.be/Bsv9AhO7lkM

इमाम ख़ामेनेई
17 फ़रवरी 2022

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .