हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,मज़दूरों और श्रमिक वर्ग के कुछ लोगों ने सोमवार को तेहरान में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में इस्लामी क्रांति के नेता ने कारीगरों व मज़दूरों को प्रोडक्शन का अस्ली स्तंभ बताया और कारीगरों व मज़दूरों से संबंधित तीन मुख्य बिन्दुओं ‘रोज़गार के मौक़े बढ़ाने की ज़रूरत’, ‘काम और पूंजि के बीच न्यायोचित संबंध’ और ‘रोज़गार सुरक्षा’ का ज़िक्र करते हुए कहाः “बे लगाम आयात राष्ट्रीय उत्पाद और कारीगरों व मज़दूरों के रोज़गार को खंजर मारने के समान है, इसलिए पूरी संजीदगी के साथ इसकी रोकथाम की जाए और देश के भीतर अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स के उत्पादन के साथ ही अवाम और सराकरी तंत्र स्वदेशी प्रोडक्ट्स ख़रीदने पर कटिबद्ध रहें।”
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने श्रमिक वर्ग व मज़दूरों से मुलाक़ात का मक़सद उनकी क़द्र करना, उनका आभार जताना और काम की अहमियत पर जोर देना बताया और काम और कारीगर के संबंध में इस्लाम के नज़रिए का ज़िक्र करते हुए कहाः “पूंजिवादी व्यवस्था के लूट खसोट पर और कम्यूनिज़्म की बिखर चुकी व्यवस्था के खोखले नारे पर आधारित नज़रिए के विपरीत, इस्लाम मज़दूर व कारीगर को क़द्र की निगाह से देखता है और यही वजह कि पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहि व आलेही व सल्लम कारीगर का हाथ चूमते हैं।”
उन्होंने समाज में काम की अहमियत के बारे में माहौल बनाने पर ज़ोर देते हुए संबंधित अधिकारियों से सिफ़ारिश की कि मज़दूरों में महारत बढ़ाने को अहमियत दें जो बहुत ही अहम विषय है।
इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर ने सैन्य, आर्थिक व राजनैतिक मैदानों में कारीगरों में राष्ट्रीय भावनाओं का ज़िक्र करते हुए कहाः “सैन्य क्षेत्र की साफ़ मिसाल, पवित्र प्रतिरक्षा के दौरान 14 हज़ार कारीगरों की शहादत है और अगर ऐसे हालात दोबारा बने तो श्रमिक तबक़ा यक़ीनी तौर पर फ़्रंट लाइन का हिस्सा होगा।”
उन्होंने आर्थिक क्षेत्र में कारीगरों में राष्ट्रीय भावनाओं के बारे में कहाः “क्रांति के आग़ाज़ से साम्राज्य की मुख्य नीतियों में एक देश के प्रोडक्शन को ख़त्म करना था, हालिया बरसों में पाबंदियों के बढ़ने से यह लक्ष्य पूरी तरह बेनक़ाब हो गया, उधर कारीगरों ने अपनी दृढ़ता से इस लक्ष्य को पूरा होने से रोक दिया और इस दौरान वे प्रोडक्शन का मुख्य स्तंभ बने रहे।”
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने कारीगर तबक़े को भड़काए जाने की कोशिशों की ओर इशारा करते हुए, जो क्रांति के आग़ाज़ से जारी हैं, कहाः “इन भड़काउ हरकतों का लक्ष्य कारीगर तबक़े के एतेराज़ को पूरी क़ौम के एतेराज़ के प्रतीक के तौर पर ज़ाहिर करना था, लेकिन कारीगरों ने राजनैतिक क्षेत्र में भड़काने वालों की नाक रगड़ दी और हमेशा क्रांति और व्यवस्था का साथ दिया।”
इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर ने कारीगर तबक़े की मुश्किलों की ओर इशारा करते हुए उम्मीद जताई की नई सरकार की नीतियों से ये मुश्किलें धीरे-धीरे ख़त्म होंगी।
उन्होंने ‘रोज़गार के मौक़े बढ़ाने’, ‘काम और पूंजी के बीच न्यायोचित संबंध होने’ और ‘रोज़गार सुरक्षा’ को कारीगर से संबंधित अस्ली मुद्दे गिनवाते हुए कहाः अधिकारियों को चाहिए की रोज़गार के मौक़े बढ़ाने के लिए कोशिश करें और यह चीज़ निजी क्षेत्र के पूंजीनिवेश और सरकार की ओर से पूंजी को गुंजाइश वाले क्षेत्रों में निवेश के सही प्रबंधन और रोज़गार के मौक़े पैदा करके हासिल हो सकती है।
उन्होंने बल दिया कि जो चीज़ रोज़गार के मौक़े पैदा और स्टूडेंट्स में बेरोज़गारी को ख़त्म कर सकती है वह नॉलेज बेस्ड कंपनियों का विस्तार है, लेकिन ये कंपनियां सही अर्थ में नॉलेज बेस्ड हों तो रोज़गार बढ़ सकता है।
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने कारीगर और मालिक को दो ज़रूरी पंख और दो निश्चित ज़रूरतें बताते हुए कहाः “काम और पूंजी में या कारीगर और मालिक में इंसाफ़ के साथ संबंध के लिए ग़ौर फ़िक्र, उपाय, संघर्ष, धैर्य और अनुचित कार्यों से बचने की ज़रूरत है।”
उन्होंने जॉब सेक्युरिटी को एक और अहम बिन्दु बताते हुए कहाः अस्थाई कॉन्ट्रैक्ट जैसी रोज़गार असुरक्षा पैदा करने वाली चीज़ों में इस तरह से सुधार हों कि न्यायपूर्ण क़ानून की बुनियाद पर कारीगर को भी सुकून रहे और मालिक भी काम की जगह पर अनुशासन बनाए रख सके।
सुप्रीम लीडर ने विदेशी वस्तुओं को स्वदेशी वस्तुओं पर वरीयता दिए जाने को विदेशी कारीगर के हितों को तरजीह देने और देश के कारीगरों को नुक़सान पहुंचाने वाला क़दम बताया और कहाः इस बुनियाद पर हम अवाम से चाहते हैं कि स्वदेशी चीज़ों को ख़रीदें, अलबत्ता देश के भीतर सरकारी तंत्र सबसे बड़ा उपभोक्ता है जिसे चाहिए कि किसी भी विदेशी चीज़ के इस्तेमाल से बचे।
इस मुलाक़ात के आग़ाज़ में श्रम व सोशल वेलफ़ेयर मंत्री अब्दुल मलिकी ने रोज़गार, व्यापार को आसान बनाने, सोशल सेक्युरिटी और कंपनियों के प्रबंधन के क्षेत्र में अपने विभाग के प्रोग्रामों और उठाए गए क़दमों के बारे में रिपोर्ट पेश की।

:इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई
मज़दूर के सिलसिले में इस्लाम का नज़रिया,उनकी क़द्र करनी चाहिए इस्लाम उनको सम्मान देता हैं।
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने लेबर और मज़दूरों से मुलाकात के दौरान कहा; कि यह उत्पादन की रीढ़ हैं।
-
प्रतिबंधों से बचने के लिए अमरीका के सामने झुकना एक बड़ी गलती हैं।
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने एक्सपर्ट्स के मेंबरों से आज तेहरान में मुलाक़ात की इस मुलाकात के दौरान कहा,प्रतिब…
-
परमाणु वार्ता अच्छे अंदाज़ में आगे बढ़ रही है, दुश्मनों की कोशिशों के बावजूद फ़िलिस्तीन का मुद्दा ज़िंदा हैं।
हौज़ा / ईरान की इस्लामी लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था के शीर्ष पदाधिकारियों ने मंगलवार 12 अप्रैल 2022 को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई…
-
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेताः
हम अफ़ग़ान जनता के साथ हैं, सरकारें आती जाती रहती हैं, अफ़ग़ानिस्तान में अगली सरकार से हमारे संबध, हमारे साथ उसके रवैये पर निर्भर हैं
हौज़ा / अफ़ग़ानिस्तान हमारा बंधु देश है, हम अफ़ग़ान राष्ट्र के साथ हैं, सरकारें आती जाती रहती हैं, जो बाक़ी रहने वाला है वह अफ़ग़ान राष्ट्र है। सरकारों…
-
:इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई
आयत की रौशनी में सारे धर्मों का लक्ष्य इंसाफ़ क़ायम करना हैं।
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने कहां, हर धर्म की बुनियाद इंसाफ पर कायम है सभी धर्मों का खुला हुआ संदेश है…
-
शहीद चुने हुए लोग हैं, शहीद वे हैं जिन्हें महान परवरदिगार चुनता हैः सर्वोच्च नेता
हौज़ा / आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने कहा: शहादत अध्यात्म की चोटी है और हर चोटी पर पहुंचने के लिए उसके आंचल से गुज़रना होता है; उस आंचल से गुज़रना होता…
-
:इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई:
तिलावते क़ुरआन का रूहानी प्रोग्राम, एक करोड़ हाफ़िज़े क़ुरआन तैयार करने के मिशन पर ज़ोर
हौज़ा/सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने रमज़ानुल मुबारक के रूहानी प्रोग्राम ‘क़ुरआन से उन्सियत की महफ़िल’ में रमज़ान को, अल्लाह की ख़त्म न होने…
-
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई:
जनरल सुलैमानी फ़तह का पर्याय बन चुके हैं, साम्राज्यवाद विरोधी मोर्चा तेज़ी से आगे बढ रहा है।
हौज़ा/शहीद क़ासिम सुलैमानी की बरसी पर उनके घरवालों और उनकी बरसी के प्रोग्राम करने वाली कमेटी के सदस्यों ने शनिवार को तेहरान में सुप्रीम लीडर से मुलाक़ात…
-
इस्लामिक क्रांति के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली खामेनेई:
पाकीज़गी का केन्द्र,आल्लाह के लिए काम, निःस्वार्थ सेवा, मुबाहेले में बहुत ख़ास स्थान हज़रत फातेमा ज़हेरा की विशेषताएं हैं।
हौज़ा/हज़रता फ़ातेमा ज़हेरा स.ल. के शुभ जन्म दिवस के मौक़े पर रविवार 23 जनवरी 2022 को देश के वक्ताओं, शायरों और अहलेबैत की शान में क़सीदा पढ़ने वालों के…
-
:इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई
क्वालिटी अच्छी होगी तो यक़ीनन ख़रीदारों की नज़र में उसके काम की अहमियत भी बढ़ेगी
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने लेबर और मज़दूरों से मुलाकात के दौरान कहा,किसी भी चीज की प्रशंसा उसकी क्वालिटी…
-
रेज़िस्टेंस फ़्रंट दुनिया में हर जगह साम्राज्यवाद का मुक़ाबला कर रहा हैः वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति का इंटरव्यू
हौज़ा/वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अपने हालिया तेहरान दौरे पर सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से भी मुलाक़ात की। उन्होंने इस मुलाक़ात…
-
इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई:
वैश्विक हालात से और भी स्पष्ट हुआ कि साम्राज्यवाद के बारे में ईरान का स्टैंड बिल्कुल दुरुस्त हैं।
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने कहां,वैश्विक हालात से और भी स्पष्ट हुआ कि साम्राज्यवाद के बारे में ईरान…
-
बड़ी ताक़तों की दुश्मनी का सामना करते हुए कामयाबी के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है ईरान
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के लीडर ने बुधवार की सुबह ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के सभापति और सांसदों से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में उन्होंने ख़ुर्रमशहर…
-
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शारूल असद की आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई से मुलाक़ात/फोंटों
हौज़ा/सीरिया के राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने कहा, आपका बुलंद हौसला सीरिया की विजय में प्रभावी रहा,…
-
अमेरिका कमज़ोर पड़ चुका दुनिया नए वर्ल्ड आर्डर की दहलीज़ पर खड़ी है, इस साल का क़ुद्स दिवस बिल्कुल अलग हैं।
हौज़ा/इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने बल देकर कहा कि इस्लामी क्रांति ने यूनिवर्सिटी के लिए जो बड़ा काम किया वह यह था कि उन्होंने…
आपकी टिप्पणी