हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने नए ईरानी साल 1401 के पहले दिन अपनी लाइव स्पीच में ईदे नौरोज़ और नई हिजरी शम्सी सदी के आग़ाज़ की मुबारकबाद दी। उन्होंने नए साल के नारे की व्याख्या में, ग़रीबी की मुश्किल के हल और सामाजिक इंसाफ़ के साथ आर्थिक तरक़्क़ी हासिल करने का रास्ता नॉलेज बेस्ड अर्थव्यवस्था की ओर हरकत को बताया।
सुप्रीम लीडर ने अपनी स्पीच के एक भाग में अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों में अफ़ग़ानिस्तान, युक्रेन और यमन में घटने वाली घटनाओं की ओर इशारा करते हुए कहाः ये सभी घटनाएं बताती हैं कि ईरानी राष्ट्र ने साम्राज्य के ख़िलाफ़ लड़ने का जो रास्ता चुना वह सही है और इससे ईरानी राष्ट्र के सही मार्ग पर होने का पता चलता है।
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने दुआ व आध्यात्मिक माहौल में नौरोज़ की राष्ट्रीय ईद मनाए जाने को ईरानी नौरोज़ की ख़ासियत बताया और कहाः बहार, उम्मीद का सिंबल, ताज़गी और ग्रोथ का संदेश लाने वाली है और इस साल 15 शाबान के साथ इसके आगमन से जो इंसानियत के इतिहास में सबसे बड़ी उम्मीद के प्रतीक के जन्म लेने का दिन है, उम्मीद दुगुनी हो गयी है। उन्होंने उम्मीद को अमल व तरक़्क़ी का स्रोत बताते हुए कहाः जो लोग अवाम से संवाद करते हैं, उनके लिए कुछ लिखते हैं या मैसेज भेजते हैं, जितना मुमकिन हों आम लोगों में उम्मीद जगाएं क्योंकि उम्मीद तरक़्क़ी का बहुत अहम फ़ैक्टर है।
उन्होंने इसके बाद मुख्य मुद्दों की ओर रुख़ किया और एक दशक से आर्थिक टाइटल के चयन और इसी तरह ईरानी नए साल 1401 के नारे के बारे में कहाः इस साल भी आर्थिक नारे को चुनने की वजह, अर्थव्यवस्था का मुख्य मुद्दा होना और पिछले दशक की आर्थिक चुनौतियां हैं कि जिनसे निपटने का रास्ता सही उपाय, काम और हरकत है।
सुप्रीम लीडर ने कार्यपालिका के मुख्य अधिकारियों और देश के संचालन में शामिल लोगों के लिए सबसे अहम मुद्दा अर्थव्यवस्था को बताते हुए कहाः अवाम की सतह पर नया रवैया नज़र आ रहा है कि अगर सही शक्ल में जारी रहे तो उम्मीद पैदा करने वाला है।
उन्होंने आर्थिक तरक़्क़ी तक पहुंचने के लिए नॉलेज बेस्ड अर्थव्यवस्था की ओर हरकत को एक मात्र रास्ता बताते हुए कहाः नॉलेज बेस्ड अर्थव्यवस्था से मतलब सभी क्षेत्रों में प्रोडक्शन को वैज्ञानिक व टेक्नालॉजिकल नज़र से देखना है जिसके नतीजे में प्रोडक्शन के ख़र्च में कमी आएगी, प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी, प्रोडक्ट्स की क्वालिटी में बेहतरी आएगी, अंतर्राष्ट्रीय मंडी में प्रोडक्ट्स कंपीट करने लायक़ होंगे और देश के भीतर फ़ाइनल प्रोडक्ट्स की लागत में कमी आएगी।
उन्होंने इस सच्चाई पर ताकीद की कि न्यायपूर्ण आर्थिक तरक़्क़ी और ग़रीबी की मुश्किल को हल करने का रास्ता नॉलेज बेस्ड प्रोडक्शन से गुज़रता है। उन्होंने नॉलेज बेस्ड कंपनी की तादाद बढ़ाने पर ताकीद की और इस लक्ष्य का हासिल होना मुमकिन बताया।
सुप्रीम लीडर ने देश में क़रीब 6700 नॉलेज बेस्ड कंपनियों के काम करने का ज़िक्र करते हुए कहाः देश की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए नए साल में नॉलेज बेस्ड कंपनियों की तादाद दोगुनी होनी चाहिए लेकिन ऐसा न हो कि कुछ लोग ऐसी कंपनियां क़ायम करें जो हक़ीक़त में नॉलेज बेस्ड न हों सिर्फ़ उनका नाम ऐसा हो।
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने अपनी स्पीच के दूसरे भाग में इस वक़्त दुनिया में सिर उठाने वाले अनेक मुद्दों की तरफ़ इशारा करते हुए इन सभी मुद्दों के हल के लिए सही उपाय, फ़ैसले और ऐक्शन को ज़रूरी बताया। उन्होंने कहा कि जब मौजूदा घटनाओं पर नज़र डालते हैं तो ईरानी राष्ट्र का सही मार्ग पर होना और साम्राज्यवाद के ख़िलाफ़ लड़ने का जो रास्ता उसने चुना है, बिल्कुल स्पष्ट हो जाता है।
इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर ने बल देकर कहा कि साम्राज्यवाद के ख़िलाफ़ प्रतिरोध, उस पर निर्भर न होने, उसके सामने न झुकने, स्वाधीनता की रक्षा और देश व व्यवस्था को भीतर से मज़बूत करने का ईरानी राष्ट्र ने जो रास्ता अपनाया, वो बिल्कुल सही था।
उन्होंने मज़लूम मुसलमान देश अफ़ग़ानिस्तान की घटनाओं और इस देश से 20 साल ज़ुल्म के बाद अमरीकियों के निकलने की तरफ़ इशारा करते हुए कहाः युक्रेन की घटना भी एक और नमूना है कि जिसका राष्ट्रपति पश्चिम के सहारे सत्ता में पहुंचा और आज उन्हीं के ख़िलाफ़ सख़्त लहजा अपना रहा है।
सुप्रीम लीडर ने यमन के हालात और इस देश की प्रतिरोध करने वाले अवाम पर हर रोज़ बमबारी और दूसरी तरफ़ सऊदी अरब में 80 नौजवानों व बच्चों की गर्दन मारे जाने की घटना का ज़िक्र करते हुए कहाः ये सब घटनाएं बताती हैं कि दुनिया में अंधकार छाया हुआ और ख़ूंख़ार भेड़ियों के हाथ में दुनिया की लगाम है।
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने युक्रेन की घटना का एक आयाम पश्चिम में नस्लपरस्ती का साफ़ तौर पर ज़ाहिर होना बताया और कहाः अश्वेतों को श्वेतों से अलग करना और उन्हें ट्रेन से उतारना या युरोपीय लोगों का इस बात पर अफ़सोस जताना कि मध्यपूर्व के बजाए यूरोप में जंग छिड़ गई है, पश्चिम में नस्लपरस्ती के खुले नमूने हैं।
उन्होंने ज़ुल्म के ख़िलाफ़ पश्चिम के अपनाए गए अंदाज़ को उसके दोहरे रवैये का एक और नमूना बताते हुए कहाः अगर उनका आज्ञापालन करने वाले देश में ज़ुल्म हो तो ज़रा भी रिएक्शन नहीं दिखाते और इतने सब ज़ुल्म के बाद भी मानवाधिकार की रक्षा का दावा करते और इस झूठे दावे के साथ स्वाधीन देशों से ग़ुन्डा टैक्स मांगते हैं।
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने बल दिया कि आज समकालीन इतिहास के दौर में ज़ुल्म सबसे ज़्यादा घिनौने व लज्जाजनक रुप में है और दुनिया के लोग भी इस ज़ुल्म और दोहरे रवैये का सीधे नज़ारा कर रहे हैं।
उन्होंने अपनी स्पीच के एक भाग में पिछले साल के पहले दिन की गयी उस ताकीद का ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था को अमरीकी पाबंदियों से न जोड़ा जाए और न यह कहा जाए कि जब तक पाबंदियां हैं हालात ऐसे ही रहेंगे। सुप्रीम लीडर ने कहा कि ख़ुशक़िस्मती से देश में नई नीतियां यह बता रहीं हैं कि अमरीकी पाबंदियों के साथ भी तरक़्क़ी की जा सकती है, विदेशी व्यापार को रौनक़ दी जा सकती है, क्षेत्रीय समझौते हो सकते हैं और तेल सहित दूसरे मामलों में उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं।

इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई:
वैश्विक हालात से और भी स्पष्ट हुआ कि साम्राज्यवाद के बारे में ईरान का स्टैंड बिल्कुल दुरुस्त हैं।
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने कहां,वैश्विक हालात से और भी स्पष्ट हुआ कि साम्राज्यवाद के बारे में ईरान का स्टैंड बिल्कुल दुरुस्त हैं।
-
हेजाब तरक़्क़ी में रुकावट नहीं, आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनई
हौज़ा / इस्लामी क्रान्ति के सुप्रीम लीडर ने कहा कि खेल की प्रतियोगिताओं में जीत समाज को ऊर्जा, ज़िन्दादिली, हिम्मत, और इरादे की ताक़त का पैग़ाम देती है।…
-
इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई:
परमाणु मामले में ईरान से पश्चिमी देशों की दुश्मनी और पाबंदियों की वजह, ईरान को साइंस में तरक़्क़ी से रोकना हैं।
हौज़ा/सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने तबरेज़ के अवाम के 29 बहमन 1356 हिजरी शम्सी बराबर 18 फ़रवरी सन 1978 के आंदोलन की सालगिरह के मौक़े पर गुरूवार…
-
रेज़िस्टेंस फ़्रंट दुनिया में हर जगह साम्राज्यवाद का मुक़ाबला कर रहा हैः वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति का इंटरव्यू
हौज़ा/वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अपने हालिया तेहरान दौरे पर सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से भी मुलाक़ात की। उन्होंने इस मुलाक़ात…
-
परमाणु वार्ता अच्छे अंदाज़ में आगे बढ़ रही है, दुश्मनों की कोशिशों के बावजूद फ़िलिस्तीन का मुद्दा ज़िंदा हैं।
हौज़ा / ईरान की इस्लामी लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था के शीर्ष पदाधिकारियों ने मंगलवार 12 अप्रैल 2022 को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई…
-
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई:
जनरल सुलैमानी फ़तह का पर्याय बन चुके हैं, साम्राज्यवाद विरोधी मोर्चा तेज़ी से आगे बढ रहा है।
हौज़ा/शहीद क़ासिम सुलैमानी की बरसी पर उनके घरवालों और उनकी बरसी के प्रोग्राम करने वाली कमेटी के सदस्यों ने शनिवार को तेहरान में सुप्रीम लीडर से मुलाक़ात…
-
इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई:
यूक्रेन के मसले में पश्चिमी सरकारों की नस्ल परस्ती सबके सामने ज़ाहिर हो गई
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने कहां,यूक्रेन के मसले में पश्चिमी सरकारों की नस्ल परस्ती सबके सामने ज़ाहिर…
-
ख़ूज़िस्तान की जनता की समस्याएं फ़ौरन हल की जाएं, आयतुल्लाह ख़ामेनई
हौज़ा / आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई ने अहवाज़ की जनता के शिकवे को जायज़ बताया और उन अनुशंसाओं का ज़िक्र किया जो ख़ूज़िस्तान की पानी और ड्रेनेज समस्या के…
-
:इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई
दक्षिण पश्चिमी शहर आबादान में एक इमारत ढह जाने की दुर्घटना पर इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर का शोक संदेश
हौज़ा/ईरान के दक्षिण पश्चिमी प्रांत ख़ूज़िस्तान के आबादान शहर में एक इमारत के ढह जाने की वजह से कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की दु:खद घटना पर इस्लामी…
-
मेंहदवीयत
इमाम मेंहदी का इंतेज़ार करने वालों की पहली उम्मीद है इंसाफ़
हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,मिसाल के तौर पर दुआए नुदबा में जब हज़रत इमाम मेंहदी अलैहिस्सलाम की ख़ासियतें बयान करना शुरू करते…
-
इस्लामी क्रान्ति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई:
देश की सेक्युरिटी विदेशियों के हाथ में न हो जिन लोगों ने अपनी सुरक्षा विदेशियों को सौंपी है, जल्द ही ख़मियाज़ा भुगतेंगे
हौज़ा / फ़ौजें अल्लाह की आज्ञा से रिआया का क़िला हैं।” हमारा देश इस कथन पर पूरा उतरता है। आज आर्म्ड फ़ोर्सेज़ संस्था, फ़ौज, आईआरजीसी, पुलिस और स्वंयसेवी…
-
बड़ी ताक़तों की दुश्मनी का सामना करते हुए कामयाबी के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है ईरान
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के लीडर ने बुधवार की सुबह ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के सभापति और सांसदों से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में उन्होंने ख़ुर्रमशहर…
-
शहीद चुने हुए लोग हैं, शहीद वे हैं जिन्हें महान परवरदिगार चुनता हैः सर्वोच्च नेता
हौज़ा / आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने कहा: शहादत अध्यात्म की चोटी है और हर चोटी पर पहुंचने के लिए उसके आंचल से गुज़रना होता है; उस आंचल से गुज़रना होता…
-
:इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई
अगर जंग मध्यपूर्व में हो तो कोई बात नहीं यूरोप में हो तो बुरी हैं।
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने कहां,इस बार जंग मध्यपूर्व में नहीं यूरोप में हैं, अफसोस,अगर जंग मध्यपूर्व…
-
ईरान और वेनेज़ोएला ने साबित कर दिया कि अमरीकी दबाव से निपटने का रास्ता प्रतिरोध और दृढ़ता हैं।
हौज़ा/तेहरान के दौरे पर आए वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से मुलाक़ात की।
-
:इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई
आयत की रौशनी में सारे धर्मों का लक्ष्य इंसाफ़ क़ायम करना हैं।
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने कहां, हर धर्म की बुनियाद इंसाफ पर कायम है सभी धर्मों का खुला हुआ संदेश है…
-
प्रतिबंधों से बचने के लिए अमरीका के सामने झुकना एक बड़ी गलती हैं।
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने एक्सपर्ट्स के मेंबरों से आज तेहरान में मुलाक़ात की इस मुलाकात के दौरान कहा,प्रतिब…
-
:इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई
आज दूर दराज़ के शहरों में भी दिल की बीमारियों के विशेषज्ञ ओपन हार्ट सर्जरी कर रहे हैं।
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने कहां, ईरानी डॉक्टरों का चर्चा सारी दुनिया में है आजादी के बाद से हमने हर…
-
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के फरमान के अनुसार नॉलेज के बेसट मैदानों में अस्ताने कुद्स रिज़वी कि गतिविधियों को बढ़ाने का विचार
हौज़ा/हरामे हज़रत इमाम रज़ा (अ.स.) के अस्ताने क़ुद्स रिज़वी के पूर्व डिप्टी ट्रस्टी ने पिछले कुछ वर्षों में नॉलेज बेस्ड कंपनियों के समर्थन और सहयोग के…
-
:हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई
कुछ अरब देशों ने फ़िलिस्तीनी जनता का समर्थन यूरोपीय देशों जितना भी नहीं किया।
हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां, आज भी फिलिस्तीनीयों को मदद की ज़रूरत हैं,वह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनके समर्थन में और उनकी…
-
हाजियों की हिफ़ाज़त मेज़बान सरकार की बड़ी ज़िम्मेदारी, ज़ायोनियों की साज़िश से पर्दा उठाना ज़रूरी,इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर
हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,इस्लामी गणराज्य के हज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बुधवार को तेहरान में हरमे इमाम ख़ुमैनी…
-
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई:
अमरीकियों के अंदाज़े ग़लत हैं, यही वजह है कि वह ईरान के बारे में बार बार नाकाम हो रहे है
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने क़ुम वासियों के ऐतिहासिक आंदोलन की सालगिरह पर क़ुम के अवाम की सभा को विडियो…
-
:इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई:
गुनाहों की दीवार
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने कहां,अपने गुनाहों की माफ़ी अगर सही तरीक़े से मांगी जाए तो इस से इन्सान के…
-
:इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई
मज़दूर के सिलसिले में इस्लाम का नज़रिया,उनकी क़द्र करनी चाहिए इस्लाम उनको सम्मान देता हैं।
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने लेबर और मज़दूरों से मुलाकात के दौरान कहा; कि यह उत्पादन की रीढ़ हैं।
-
इस्लामिक क्रांति के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली खामेनेई:
पाकीज़गी का केन्द्र,आल्लाह के लिए काम, निःस्वार्थ सेवा, मुबाहेले में बहुत ख़ास स्थान हज़रत फातेमा ज़हेरा की विशेषताएं हैं।
हौज़ा/हज़रता फ़ातेमा ज़हेरा स.ल. के शुभ जन्म दिवस के मौक़े पर रविवार 23 जनवरी 2022 को देश के वक्ताओं, शायरों और अहलेबैत की शान में क़सीदा पढ़ने वालों के…
-
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई:
नए हिजरी शम्सी साल 1401 के शुरुआत पर इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई का राष्ट्र से ख़िताब
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने नए हिजरी शम्सी साल 1401 (21/3/2022-20/3/2023) के आग़ाज़ पर देश को संबोधित किया। टीवी चैनलों…
-
:इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई:
तिलावते क़ुरआन का रूहानी प्रोग्राम, एक करोड़ हाफ़िज़े क़ुरआन तैयार करने के मिशन पर ज़ोर
हौज़ा/सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने रमज़ानुल मुबारक के रूहानी प्रोग्राम ‘क़ुरआन से उन्सियत की महफ़िल’ में रमज़ान को, अल्लाह की ख़त्म न होने…
-
:इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई
रमज़ान के महीने का सब से अहम फल तक़वा हैं।
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने कहां,तक़वा का मतलब है अल्लाह के सीधे रास्ते पर चलने के दौरान अपने ऊपर नज़र…
-
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेताः
कुछ देश जो २१वीं सदी में भी क़बायली सिस्टम से चल रहे है, कहते हैं कि ईरान के चुनाव लोकतांत्रिक नहीं हैं
हौज़ा / इस्लामी गणराज्य ईरान में राष्ट्रपति पद के तेरहवें और नगर व ग्राम परिषद के छठे चुनावों के मौक़े पर सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई ने बुधवार…
-
सुप्रीम लीडरः ईरान और ताजेकिस्तान दो भाई और रिश्तेदार देश, व्यापक सहयोग की संभावनाएं मौजूद हैं।
हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,तेहारन के दौरे पर आए ताजेकिस्तान के राष्ट्रपति इमाम अली रहमान ने अपने शिष्टमंडल के साथ सुप्रीम…
आपकी टिप्पणी