गुरुवार 6 जनवरी 2022 - 00:02
अलईमान फाउंडेशन नजफी हाउस मुंबई की मदद से जामा मस्जिद अमोली चंदौली में मस्जिद की बुनियाद रखी गई

हौज़़ा/ मोमिनीन अमोली की दिली आरज़ू पूरी हो रही है अलईमान फाउंडेशन नजफी हाउस मुंबई के सहयोग से जामा मस्जिद कि अमोली चंदौली में मस्जिद की बुनियाद रखी गई

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जामा मस्जिद अमोली चंदौली की बुनियाद 10 जनवरी को रखना तय पाया है,प्राचीन जामा मस्जिद जो बहुत खराब स्थिति में थी। मौलाना सैय्यद तहज़ीबुल हसन रिज़वी इमामें जुमआ रांची झारखंड की मेहनत से इस पुरानी मस्जिद का निर्माण नए तरीके से होने जा रहा है।
इस बुनियादी प्रोग्राम में उलेमा इकराम और मोमिनीन भी शरीक हो रहे हैं, मौलाना ने बताया यह प्रोग्राम कुरान की तिलावत से शुरू होगा और तिलावत जनाब मौलाना मोहम्मद खुशनूद करेंगे,


इस प्रोग्राम में निज़ामत जनाब अज़मी रामनगरी करेंगे और सदारत मौलाना सैय्यद रज़ा अरशी प्रिंसिपल अलवीया कॉलेज बनारस करेंगे,


मुख्य अतिथि मौलाना सैय्यद तहज़ीबुल हसन रिज़वी इमामें जुमआ रांची झारखंड जनाब मौलाना नसीर मेहदी साहब मौलाना सैय्यद हैदर मेंहदी जै़दी साहब इमामें जुमआ दुल्हीपुर मौलाना काजिम रज़ा और सैयद साजिद हुसैन एडवोकेट और जनाब शाल साहब इस प्रोग्राम में शरीक होंगे,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha