मंगलवार 24 मई 2022 - 19:44
दरगाह आलिया नजफ ए हिंन्द जोगीपुरा कि ज़ियारत और पूरा विवरण और डॉक्यूमेंट्री फिल्म

हौज़ा/दरगाहे आलिया नजफ़े हिंद जोगीरामपूरा की लाइव ज़ियारत, वीडियो डाक्यूमेंट्री के साथ ही जोगीरामपूरे से जुड़ी मुकम्मल डिटेल्स

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अज़ादाराने मज़लूमे करबला, गौहर एजेंसी के लिए ये शरफ़ सुकून की वजह है कि गौहर एजेंसी इस साल दरगाहे आलिया नजफ़े हिंद जोगीरामपूरा (नजीबाबाद) में आली जनाब मौलाना हबीब हैदर साहब क़िब्ला की नज़ारत में मुंअक़िद होने वाली सालाना मजलिसों के मौक़े पर अपने यूट्यूब चैनल और दूसरे सभी सोशल प्लेटफ़ार्म्स पर मशहूर राइटर और शायरे अहले बैत (अ.स.) आली जनाब मौलाना सैय्यद इब्राहीम हुसैन (दानिश हुसैनी)फ़िलहाल नई दिल्ली, की ज़बानी लाइव ज़ियारत कराते हुए, मुकम्मल डिटेल्स बयान करेगी और इन ख़ास दिनों के बाद नजफ़े हिंद जोगीरामपूरे की वीडियो डाक्यूमेंट्री भी पेश करने का सवाब हासिल करेगें

लिहाज़ा इस साल नजफ़े हिंद जोगिरामपूरा की ज़ियारते मुक़द्देसा के लिए ना जा सकने वाले अज़ादार हमारे यूट्यूब चैनल “गौहर एजेंसी”पर लाइव ज़ियारत का सवाब हासिल कर सकते हैं और मजलिसों को भी सुन सकते हैं!

आप अज़ादारों से हमारे चैनल “गौहर एजेंसी” को सब्सक्राइब करते हुए अपने क़ीमती नज़रियात देकर हमें हौसला और सवाब बख़्शने की गुज़ारिश हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha