हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , 4 जून शनिवार सुबह 11:00 बजे हज़रत इमाम खुमैनी र.ह.की 33वीं वर्षगांठ पर हौज़ा ए इल्मिया शहीदे सालिस नूरुल्लाह शुश्तारी कुम में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें इमाम ख़ुमैनी र.ह.कि शिक्षाओं और सेवाओं के ऊपर रोशनी डाली गई।
मौलाना इमरान अली हाशमी ने इस प्रोग्राम का विवरण करते हुए कहा कि इस प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते कुरआने पाक से की गई जिसे मदरसे के छात्र सैय्यद वज़ाहत हुसैन जाफरी ने अपनी आकर्षक और मनभावन आवाज में किया। उसके बाद मदरसे के होनहार छात्र सैय्यद अहमद अली रिजवी ने इमाम खुमैनी के ऊपर बेहतरीन शेर पेश किए।
उसके बाद सभा का आयोजन हुआ इस सभा में मौलाना ने हज़रत इमाम ख़ुमैनी र.ह. के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि हजरत इमाम ख़ुमैनी एक साधारण इंसान थे और लोगों से हमेशा प्रेम और मोहब्बत से मिलते थें आप आखरी सांस तक न्याय के लिए संघर्ष किए और लोगों तक यह पैगाम पहुंचाया कि हमेशा ज़ुल्म का मुकाबला करो और मज़लूम के साथ खड़े रहो,