۴ آذر ۱۴۰۳ |۲۲ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 24, 2024
इमाम हुसैन

हौज़ा / इराक के पवित्र नगर कर्बला में हज़रत इमाम हुसैन (अ) की दरगाह में रीढ़ की हड्डी के एक मरीज़ को शिफ़ा मिल गयी।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दिनों हज़रत इमाम हुसैन (अ) की दरगाह में रीढ़ की हड्डी के मोहरे के टूटने का शिकार एक मरीज़ स्वस्थ्य हो गया जिसके इलाज से डाक्टर निराश हो गये थे।

प्राप्त रिपोर्ट में बताया गया है कि इस नौजवान की रीढ़ की हड्डे के मोहरे टूट चुके थे और वह चल नहीं सकता था, डाक्टर उसके इलाज से पूरी तरह निराश हो चुके थे लेकिन हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के रौज़े से इस मरीज़ को शिफ़ा मिल गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह नौजवान व्हील चेयर पर बैठा हुआ था और अचानक ही अपने पैरों पर खड़ा होकर चलने लगा।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करेः वीडियो / एक मरीज़ को रोज़ए हुसैनी से मिली शिफ़ा

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही उक्त नौजवान को शिफ़ा मिली वहां खड़े लोग सलवात पढ़ने लगे और उक्त नौजवान को बैनुल हरमैन तक ले गये और उसके बाद इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के रौज़े के क़रीब बैठ कर सब ने ज़ियारते आशूरा पढ़ी।

इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के रौज़े के अधिकारियों ने गहन जांच पड़ताल के बाद इस मरीज़ के ठीक होने की पुष्टि की।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .