۴ آذر ۱۴۰۳ |۲۲ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 24, 2024
شام

हौज़ा/तुर्की के करीबी जाने वाले आतंकवादी रूस के खिलाफ लड़ने के लिए सीरिया से यूक्रेन जा रहे हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सीरियाई मीडिया ने बताया कि देश के अदलब में सक्रिय आतंकवादी जिन्हें तुर्की के करीबी कहा जाता है, रूस के खिलाफ लड़ने के लिए यूक्रेन पहुंच रहे हैं,इन आतंकवादी समूहों को तुर्की और अमेरिका का समर्थन प्राप्त हैं।


अलवतन अखबार ने तुर्की के सूत्रों के हवाले से बताया कि अलकायदा से जुड़े दसियों आतंकवादी रूस के खिलाफ युद्ध  के लिए यूक्रेन गए हैं वर्तमान में 70 आतंकवादी यूक्रेन में लड़ने के लिए स्वेच्छा से भाग ले चुके हैं।


अबू मुहम्मद जोलानी ने आतंकवादियों को यूक्रेन जाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कई बड़े वादे किए हैं यूक्रेन जाने वाले आतंकियों में अब्दुल हकीम आशियानी भी हैं जो काकेशस के सैनिक कहे जाने वाले गुट के मुखिया हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई खबरें सामने आ चुकी हैं कि सीरिया से बड़ी संख्या में आतंकियों को अफगानिस्तान भेजा गया है इसके साथ ही कई आतंकी सीरिया से इराक भी पहुंचे जहां उन्होंने आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया हैं।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .