रविवार 16 अप्रैल 2023 - 20:40
दुबई की एक बिल्डिंग में लगी आग,16 की मौत, मरने वालों में 4 भारतीय शामिल

हौज़ा/दुबई के अलरास इलाके में शनिवार रात करीब साढ़े बारह बजे रिहायशी इमारत में लगी आग,16 लोगों की मौत, मरने वालों में चार भारतीय भी शामिल हैं। आग के चलते नौ लोग घायल भी हुए हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,दुबई के अल रास इलाके में शनिवार रात करीब साढ़े बारह बजे रिहायशी इमारत में आग लगी। आग इमारत के चौथे फ्लोर पर लगी थी, जिसने इमारत के अन्य हिस्सों को भी चपेट में ले लिया।
आग की सूचना मिलते ही dubai civil defence के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश की साथ ही नजदीकी इमारतों से लोगों को सुरक्षित निकाला गया आग की सूचना पाकर पोर्ट सईद फायर स्टेशन और हमरिया फायर स्टेशन के कर्मी भी घटनास्थल पहुंचे देर रात करीब ढाई बजे आग पर काबू पा लिया गया।

दुबई में रहने वाले भारतीय नसीर वातनपल्ली ने बताया कि मरने वालों में चार भारतीय शामिल हैं। जिनमें केरल के दंपति और दो अन्य लोग तमिलनाडु के हैं पाकिस्तान के तीन चचेरे भाई और एक नाइजीरियाई महिला की भी इस हादसे में मौत हुई है। 

भारतीय दूतावास की मदद से शवों को भारत भेजने की कोशिश की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि इमारत में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। फिलहाल घटना की जांच की जा रही हैं,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha