۱۳ تیر ۱۴۰۳ |۲۶ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 3, 2024
ब

हौज़ा/जन्नतुल बक़ी के इन्हेदाम (ध्वस्त) के 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर कुम अल मुकद्दसा में भारतीय छात्रों की ओर से (इंटरनेशनल जन्नतुल बक़ी कॉन्फ्रेंस) का आयोजन किया गया है जिसमें सभी उलेमा इकराम, और दीनी विद्यार्थियों से भरपूर शिरकत करने की गुजारिश हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , 8, शव्वाल के दिन सऊदी हुकूमत द्वारा जन्नतुल बकी कब्रिस्तान मदीना में रसूल-ए-इस्लाम (स.ल.व.व.) की इकलौती बेटी जनाबे फातिमा (स.अ) और चार इमामों के रौजों को ध्वस्त कर दिया गया था,जिसको इस साल 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। पूरे देश में हर साल इसके विरोध में विशाल प्रदर्शन होते आ रहे हैं।

इसी के विरोध में कुम अल मुकद्दसा में भारतीय छात्रों की ओर से (इंटरनेशनल जन्नतुल बक़ी कॉन्फ्रेंस) का आयोजन किया गया है जिसमें सभी उलेमा इकराम, और दीनी विद्यार्थियों से भरपूर शिरकत करने की गुजारिश हैं।

यह प्रोग्राम 13 शव्वाल 1444, 4,मई 2023 गुरुवार सुबह 10 बजे शुरू होगा,

स्थान:(भवन) सालुन ए शहीद सदर, मदरस ए इमाम खुमैनी र.ह. फलके जिहाद, क़ुम, ईरान

आयोजक: तहरीर पोस्ट, अंजुमन आले यासीन, इंडियन इस्लामिक स्टूडेंट यूनियन,क़ुम ईरान

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .