सोमवार 1 मई 2023 - 12:45
नौगावां सादात में किया प्रदर्शन,जन्नतुल बकी के नव निर्माण की मांग की, मासूमीन के रौज़ों की तामीर जल्द कराए सउदी सरकार

हौज़ा/जन्नतुल बकी में मासूमीन अ.स.के रौज़ों की तामीर जल्द से जल्द कराई जाए यह कहना था मौलाना सैय्यद पैगंबर अब्बास साहब का जिनकी सरपरस्ती में आज जन्नतुल बकीअ की दुबारा तामीर के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,नौगावां सादात कस्बे के इमाम बारगाह दौलत शहीद में जन्नतुल बकी कि दोबारा तामीर कराए जाने को लेकर एक दस्तखत अभियान मौलाना सैयद पैगंबर अब्बास साहब,मौलाना सफदर हुसैन और मौलाना काजिम असकरी साहेबान की सरपरस्ती में चलाया गया।

समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान मौलाना ने कहा कि 100 साल पहले अहले साऊद के जरिए जन्नतुल बकी में मासूमीन के मजारात की जो बेहूरमती की गई थी, उसको लेकर शिया समुदाय के दिल आज भी रंजीदा है।

हम यूएनओ से यह मांग करते हैं कि वह अहले साऊद से यह मुतालबा करे की जन्नतुल बकीअ में मासूमिन के रौजों की तामीर जल्द से जल्द करे।

इस मौके पर मौलाना काजिम अस्करी,मौलाना सफदर,मौलाना पैगंबर, सैय्यद शाने अली आब्दी,डा नसीम हैदर, करीम हैदर,मौलाना मोहम्मद अली, मौलाना वज़ीर अस्करी, वली बाकरी, जैनुल आबेदीन आब्दी,मौलाना कासिम साहब आदि लोग मौजूद रहे।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha