हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली खामेनेई ने कहां, हज का एक मक़सद है, वह मक़सद क्या है? इस्लामी जगत की एकता, जगत की एकता किस के मुक़ाबले में? कुफ़्र, ज़ुल्म, साम्राज्यवाद, इंसानी व ग़ैर इंसानी बुतों के मुक़ाबले में।
आयतुल्लाह ख़ामेनेई, आज मिसाल के तौर पर, ज़ायोनी सरकार का मसला दर पेश है, तो पूरा इस्लामी जगत जमा हो और इस इजतेमा का ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ ठोस संदेश जाए।
आयतुल्लाह ख़ामेनेई, आज दुनिया की बड़ी मुश्किल इम्पेरियल ताक़तों की घुसपैठ है, सब जमा हों अपनी तत्परता का एलान करने के लिए, सब साम्राज्यवादी ताक़तों से सामने डट जाएं।
आपकी टिप्पणी