हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,दिल्ली समेत देश भर में ईदुल अज़हा का त्योहार 29 जून को मनाया जाएगा दिल्ली में सोमवार को बादलों के छाए रहने की वजह से चांद के दीदार नहीं हो सके लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बकरीद का चांद नजर आया हैं।
लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सोमवार 19 जून को कहा कि माह ए ज़िलहिज्ज का चांद दिख गया हैं बकरीद 29 जून को मनाई जाएगी,
फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम डॉ. मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने पीटीआई बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने और बादल छाए रहने की वजह से चांद नहीं दिख पाया हैं लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में चांद दिखा हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ वाराणसी और मऊ आदि हिस्सों में इस्लामी केलेंडर के आखिरी महीने ज़िलहिज्जा का चांद दिखने की तस्दीक पुष्टि हुई हैं लिहाजा ईदुलअजहा का त्योहार 29 जून को मनाया जाएगा
इस्लामी केलेंडर में 29 या 30 दिन होते हैं जो चांद दिखने पर निर्भर करते हैं इस्लामिक महीने माह ए जिलहिज्ज की शुरुआत के लिए महत्वपूर्ण हैं।