۹ تیر ۱۴۰۳ |۲۲ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jun 29, 2024
ح

हौज़ा / ताजिकिस्तान की संसद के दोनों सदनों ने 19 जून को ये बिल पास हुआ था जिसमें ईदुल फितर और ईदुल अजहा के त्यौहार में बच्चों को विदेशी पहनावे और ईदी परंपरा पर रोक लगाने का प्रावधान है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ताजिकिस्तान की संसद के दोनों सदनों ने 19 जून को ये बिल पास हुआ था जिसमें ईदुल फितर और ईदुल अजहा के त्यौहार में बच्चों को विदेशी पहनावे और ईदी परंपरा पर रोक लगाने का प्रावधान है।

दुनिया के कई हिस्सों में हिजाब पर विवाद के बीच एक मुस्लिम देश के फैसले ने दुनिया को हैरत में डाल दिया है ताजिकिस्तान ने हिजाब को विदेशी परिधान बताते हुए प्रतिबंधित कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ताजिकस्तान के ऊपरी सदन मजलिसे मिल्ली ने 19 जून को एक कानून पारित किया है जिसमें हिजाब के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसे "विदेशी परिधान" करार दिया है इसके अलावा ताजिकिस्तान ने ईद के त्योहार में पैसे मांगने की प्रथा 'ईदी' पर भी बैन लगा दिया है।

लगभग 10 मिलियन आबादी वाला देश ताजिकिस्तान के 96% से ज़्यादा लोग इस्लाम का पालन करते हैं ताजिकिस्तान की संसद के दोनों सदनों ने 19 जून को ये बिल पास हुआ था जिसमें ईद उल-फितर और ईद-उल-अजहा के त्योहार में बच्चों को विदेशी पहनावे और ईदी परंपरा पर रोक लगाने का प्रावधान है। 

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .