۴ آذر ۱۴۰۳ |۲۲ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 24, 2024
یوگی حکومت

हौज़ा/ईरान आने का दिया राजदूत इराज इलाही ने न्योता,कहा भारत जैसा ही लगेगा आपको वहा,उत्तर प्रदेश में बड़े निवेश का इच्छुक है ईरान,योगी ने किया मेहमान का स्वागत

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,लखनऊ/सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर इंडिया फाउंडेशन एवं इंस्टिट्यूट ऑफ पॉलिटिकल एंड इंटरनेशनल स्टडीज, ईरान के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात किया,इस दौरान उन्होंने ईरान के राजदूत डा. इराज इलाही के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश भारत की आत्मा हैं।
 

इस मुलाकात के दौरान भारत में ईरान के राजदूत डा. इराज इलाही ने कहा कि भारत-ईरान की संस्कृति और परम्पराओं में कई समानताएं है। भारत हमें अपने घर जैसा लगता है। उन्होंने सीएम योगी को ईरान आने का न्योता देते हुए कहा कि आप भी जब वहां आएंगे तो वह आपको भारत जैसा ही लगेगा ईरान के राजदूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जिस तरह से अपनी स्वतंत्र और व्यवहारिक विदेश नीति को आगे बढ़ाया है वह सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की बड़ी शक्ति बनकर उभरा हैं वहीं भारत की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश जिस तरह से अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है वह इस बात का संकेत है कि निकट भविष्य में भारत की अर्थव्यवस्था और तेजी के साथ आगे बढ़ेगी। ईरानी राजदूत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी में जिस तरह से कार्य हुआ है वह यहां पर आए बड़े बदलाव का सूचक है इसको देखते हुए ईरान उत्तर प्रदेश में बड़े निवेश का इच्छुक है।
 

मालूम हो 9 करोड़ की आबादी के ईरान ने आईटी सेक्टर,मेडिकल टूरिज्म और एग्रीकल्चर में अपनी टेक्नालोजी का लोहा पूरी दुनिया में मनवा दिया है,और यही नहीं भारत के 6 करोड़ की शियाओ की आबादी का बड़ा भाग इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम की नस्ल में से है और काफी लोग वहा शिक्षा भी ले रहे है,मेडिकल टेक्नोलजी में ट्रांसप्लांट में महारत हासिल करने के बाद अब वहा एमबीबीएस भी इंडिया की एक साल की फीस में 6साल का कोर्स करा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत और ईरान विश्व की अतिप्राचीन संस्कृतियां हैं। प्रदेश दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय सम्बन्ध को और अधिक प्रगाढ़ बनाने की दिशा में अपना योगदान प्रदान करेगा। प्रदेश के अनेक इस्लामिक धर्मगुरु ईरान की यात्रा पर जाते हैं, ईरान में प्राप्त सुखद अनुभवों को यहां साझा करते हैं। प्रदेश सरकार, भारत सरकार के सान्निध्य में न केवल इन सम्बन्धों को और मजबूत बनाने के लिए, बल्कि राजनयिक सम्बन्धों के साथ ही बी-टू-बी के माध्यम से भी इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही हैं।
 

मुख्यमंत्री ने ईरानी डेलिगेशन को आमंत्रित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अनेक सेक्टर हैं, जिनमें निवेश की अपार सम्भावनाएं हैं। इन सभी सेक्टर्स के लिए 25 से अधिक सेक्टोरल पॉलिसीज़ का निर्माण किया गया है। इन पालिसीज़ के दायरे में हमारे पास पर्याप्त मात्रा में लैण्ड बैंक है। कोई भी निवेशक इन सभी सेक्टोरल पॉलिसीज़ के अन्तर्गत प्रदेश के अंदर निवेश कर सकता है। उत्तर प्रदेश, देश के अंदर निवेश का सबसे अच्छा गंतव्य है।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .