हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,नजीबाबाद /जोगीरमपुरी सात मुहर्रम का जलूस इमामबाड़ा दरबारे हुसैनी से निकला, इससे पहले मजलिस हुई जिसकी मरसिया खानी जावेद हुसैन ऒर हसन मेंहदी क़ुदरत हुसैन तनवीर अब्बास ने की ऒर मजलिस को ख़िताब किया मौलाना जलाल हैदर ने आपने कर्बला के मसायब बयान किए
जिसे सुनकर अज़ादार ज़ार ज़ार रोये. यज़ीद ने मुहर्रम की सात तारीख से इमाम हुसैन के लिये पनी बंद कर दिया था उनके बच्चे पानी आवाज़े बुलंद करते रहे, मगर यज़ीदी फौज ने पानी की एक बून्द भी इमाम हुसैन की तरफ नहीं जाने दी,
इमाम हुसैन का मक़सद दीने इस्लाम को बचाना था ऒर दुनियां में शान्ति ऒर अमन का पैगाम देना, यज़ीद का मक़सद दीन मिटाना था ऒर इमाम का मक़सद दीन बचाना था, आज जो मस्जिदों में नमाज़ ऒर जानों की आवाज़ आ रही है वो इमाम हुसैन की क़ुर्बानियों की देन है। हर इंसान को मस्जिद में जाने से पहले इमामे हुसैन का शुक्रिया अदा करना चाहिए
जलूस में नोहा ख्वानि रहबर अब्बास, आज़म अब्बास, अली, फ़िरोज़ हैदर, वाजिद रज़ा, अर्शी, मोहसिन, अज़ादार, गुलाम ईरानी आदि ने की, जलूस अपने परम्परागत रास्तों से होता हुआ दरगाह पहुंच कर सम्पन्न हुआ।जलूस को सुरक्षा की दृस्टि से थाना नगीना देहात के एस आई प्रदीप कुमार, हेड का. जबर सिंह, पवन ढाका,प्रिंस कुमार, देवी सिंह,सोहन वीर, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार बालिस्टर, अमित कुमार दिनेश कुमार, सुमित नैन पुलिस बल व थानाध्यक्ष सर्वेद्र कुमार शर्मा स्वम मौजूद रहे
आवाज़े बुलंद करते रहे, मगर यज़ीदी फौज ने पानी की एक बून्द भी इमाम हुसैन की तरफ नहीं जाने दी, इमाम हुसैन का मक़सद दीने इस्लाम को बचाना था ऒर दुनियां में शान्ति ऒर अमन का पैगाम देना, यज़ीद का मक़सद दीन मिटाना था ऒर इमाम का मक़सद दीन बचाना था, आज जो मस्जिदों में नमाज़ ऒर जानों की आवाज़ आ रही है वो इमाम हुसैन की क़ुर्बानियों की देन है। हर इंसान को मस्जिद में जाने से पहले इमामे हुसैन का शुक्रिया अदा करना चाहिए
जलूस में नोहा ख्वानि रहबर अब्बास, आज़म अब्बास, अली, फ़िरोज़ हैदर, वाजिद रज़ा, अर्शी, मोहसिन, अज़ादार, गुलाम ईरानी आदि ने की, जलूस अपने परम्परागत रास्तों से होता हुआ दरगाह पहुंच कर सम्पन्न हुआ।जलूस को सुरक्षा की दृस्टि से थाना नगीना देहात के एस आई प्रदीप कुमार, हेड का. जबर सिंह, पवन ढाका,प्रिंस कुमार, देवी सिंह,सोहन वीर, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार बालिस्टर, अमित कुमार दिनेश कुमार, सुमित नैन पुलिस बल व थानाध्यक्ष सर्वेद्र कुमार शर्मा स्वम मौजूद रहे।