गुरुवार 6 अक्तूबर 2022 - 18:17
काज़मैन में हुसैन फ़ॉर एवरीवन की ओर से लगा मेडिकल कैंप

हौज़ा/लखनऊ: रौज़ा ए काज़मैन में आठवीं के दिन हुसैन फ़ॉर एवरीवन की जानिब से ऐनुल्लाह आई क्लिनिक के साथ मिलकर मेडिकल कैंप लगाया गया हुसैन फ़ॉर एवरीवन के कैंप पर शहर के कई प्रसिद्ध डॉक्टर बैठे जिसमे अज़ादारो को मुफ्त में दवाइयां दी गई।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,लखनऊ: रौज़ा ए काज़मैन में आठवीं के दिन हुसैन फ़ॉर एवरीवन की जानिब से ऐनुल्लाह आई क्लिनिक के साथ मिलकर मेडिकल कैंप लगाया गया हुसैन फ़ॉर एवरीवन के कैंप पर शहर के कई प्रसिद्ध डॉक्टर बैठे जिसमे अज़ादारो को मुफ्त में दवाइयां दी गई।


हुसैन फ़ॉर एवरीवन की ओर से मेडिकल कैंप में डॉक्टर मुनव्वर हुसैन काज़मी, डॉक्टर महताब हैदर, डॉक्टर रोहित सिंह, डॉक्टर ज़मीरुल हसन, डॉक्टर शगुफ्ता ज़ैदी, डॉक्टर मीर मासूमा निसार, डॉक्टर इंशा ज़ैदी के साथ साथ कई और प्रसिद्ध डॉक्टर बैठे


आपको बता दें कि हुसैन फ़ॉर एवरीवन की ओर से अरबईने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम पर पानी की बोतलें बाटी गई थी और मेडिकल ऐड का भी एहतेमाम किया गया था जिसमे हुसैन फ़ॉर एवरीवन के कार्यकर्ताओं ने नाज़िम साहब के इमामबाड़े से ले कर तालकटोरे तक पुलिस फ़ोर्स और अज़ादारो को पानी की बोतलें दी।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha