हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , अफगानिस्तान में तालिबान ने जब से सत्ता संभाली है तभी से कट्टरपंथी विचारधारा वाले फरमान जारी होते रहे हैं सबसे ज्यादा नुकसान अफगानी महिलाओं को उठाना पड़ा है।
महिलाओं को ब्यूटी सैलून में जाने पर रोक, बाजार में जाने पर रोक, बुर्का पहनने की अनिवार्यता, शिक्षा से महिलाओं को महरूम रखने जैसे कई फरमान तालिबान जारी कर चुका है। इसी कड़ी में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने एक और फरमान जारी किया है यह फरमान भी महिलाओं से जुड़ा है।
अफगानिस्तान में तालिबान की ओर से नया हुक्म जारी किया गया है यदि महिलाएं टैक्सी में बिना हिजाब बैठती है तो ड्राइवर को और उस महिला को सजा होगी,
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने महिलाओं के लिए नए फरमान में अब महिलाओं को बगैर बुर्का पहने टैक्सी में बैठने पर रोक लगा दी गई है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार हेरात के एक टैक्सी ड्राइवर की मानें तो अब वह ऐसी महिलाओं को अपनी गाड़ी में नहीं बैठाता है, जो बुर्के से पूरी तरह न ढंकी हों अगर बगैर बुर्का पहने किसी महिला को बैठाया तो तालिबान लड़ाके ड्राइवर को ही पीट रहे हैं यही नहीं वाहन भी जब्त कर लेते हैं।