हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईरान के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव से न्यूयार्क में भेंटवार्ता की है। प्रेस टीवी के अनुसार सैयद इब्राहीम रईसी और एंटोनियो गुटेरस के बीच राष्ट्रसंघ की महासभा के वार्षिक सत्र के अवसर पर मुलाक़ात हुई है।
संयुक्त राष्ट्रसंघ की महासभा के 78वें वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने के लिए ईरान के राष्ट्रपति न्यूयार्क गए हुए हैं। इस उद्देश्य से वे एक शिष्टमण्डल का नेतृत्व करते हुए सोमवार को तेहरान से न्यूयार्क के लिए रवाना हुए थे। अपनी इस यात्रा में जहां पर वे राष्ट्रसंघ की महासभा में भाषण देंगे वहीं पर कुछ देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाक़ातें करेंगे।
महासभा के वार्षिक अधिवेशन को एक महत्वपूर्ण अन्तर्राष्ट्रीय घटनाक्रम माना जाता है जिसमें प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के नेताओं के साथ विचार-विमर्श करने का अच्छा अवसर मौजूद रहता है। इस अधिवेशन में विश्व के अनेक देशों के राष्ट्राध्यक्ष न्यूयार्क आते हैं।