हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय स्थिति, इस्लाम के दुश्मनों के मुक़ाबले में प्रतिरोध करने वालों के पक्ष में बदल रही है।
राष्ट्रपति रईसी ने इंडोनेशिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान ने विश्व साम्राज्य के वर्चस्व को स्वीकार करने से इन्कार किया इसीलिए विश्व साम्राज्य ईरान के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में प्रतिरोध के लिए वातावरण उचित हो रहा है।
इंडोनेशिया के दौरे के आख़िरी दिन जकार्ता में इस्लामी केन्द्र में राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहीम रईसी ने शीया मुसलमानों की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हज़रत पैग़म्बरे इस्लाम स.ल.व.व. के परिजनों से प्रेम और मुहब्बत, इंडोनेशिया की जनता की अहम विशेषताओं में से एक हैं।
उन्होंने मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा करने की अंतर्राष्ट्रीय साज़िशों को नाकाम बनाने पर बल देते हुए कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम के परिजनों के रास्ते से भटकना ही इसके कारण हैं।
राष्ट्रपति रईसी ने मस्जिदों और इस्लामी केन्द्रों के महत्व की ओर इशारा करते हुए कहा कि ईश्वर की ओर बुलाने के साथ इन केन्द्रों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुसलमानों के सामने मौजूद समस्याओं को भी ध्यान में रखना चाहिए जिनमें फ़िलिस्तीन का मुद्दा, मुसलमानों की प्राथमिकताओं में शामिल है।
उन्होंने कहा कि दुश्मन, मीडिया के ज़रिए हमारे धार्मिक स्थलों का अपमान करके मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं, हमें दुशमन की साज़िशों से हमेशा होशियार रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ईरान, इंडोनेशिया के साथ सांस्कृतिक, राजनैतिक और आर्थिक क्षेत्रों में बेहतर संबंध चाहता है और दोनों देशों के बीच यह क्षमता पायी जाती है कि इन क्षेत्रों में अधिक सहयोग को विस्तृत करें।