सोमवार 2 अक्तूबर 2023 - 17:13
पाकिस्तान में एक और आतंकी हमला, 4 लोगों की मौत कई घायल

हौज़ा/पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक चेकपोस्ट पर हमला किया गया आतंकियों की ओर से किए गए इस हमले में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है। 

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,शुक्रवार के आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक चेकपोस्ट पर हमला किया गया।  आतंकियों की ओर से किये गए इस हमले में 4 लोगों के मारे जाने की सूचना है। 

रविवार को तहरीके तालेबान पाकिस्तान के सदस्यों ने पेट्रोलिंग पोस्ट पर हमला कर दिया।  इस हमले में दो आक्रमणकारी और दो पुलिसकर्मी मारे गए।  हमले के दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है।

पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक बलों के प्रवक्ता इमरान नवाज़ का कहना है कि जैसे ही सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंचे, दोनो पक्षों की ओर से गोलियां चलने लगीं।  उन्होंने बताया कि आक्रमणकारियों की संख्या 10 से 12 के बीच थी।  तहरीके तालेबान पाकिस्तान के प्रवक्ता मुहम्मद ख़ुरासानी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

पाकिस्तान में पिछले 9 महीनों के दौरान होने वाले आतंकी हमलों में 700 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।  मृतकों में सुरक्षाकर्मियों की संख्या 386 है।  याद रहे कि इस्लामाबाद की ओर से तहरीके तालेबान पाकिस्तान को इस देश की सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा बताया गया है। 

याद रहे कि शुक्रवार को भी पाकिस्तान में ईदे मीलादुन्नबी के जुलूसों के दौरान आतंकी विस्फोट में दसियों लोग हताहत और सैकड़ों घायल हुए थे।  

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha