۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
युध्द

हौज़ा/ फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच 7 अक्टूबर से शुरू हुआ युद्ध चौथे दिन में प्रवेश कर गया है अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि हमास के ऑपरेशन में कम से कम 11 अमेरिकी मारे गए हैं और कई को बंधक बना लिया गया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , 7, अक्तूबर से फिलिस्तीन और इस्राईल के मध्य आरंभ होने वाला युद्ध चौथे दिन में दाखिल हो गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि हमास की कार्यवाहियों में कम से कम 11 अमेरिकी मारे गये हैं। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि दूसरे अमेरिकियों को संभवतः हमास ने बंधक बना लिया है जबकि ग़ज़्ज़ा पट्टी पर जायोनी शासन के लगातार हमलों में शहीद होने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 704 जबकि घायलों की संख्या 3900 हो गयी है।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह जायोनी शासन के युद्धक विमानों ने उत्तरी और दक्षिणी गज़्ज़ा पट्टी पर बमबारी की जिसमें कई फिलिस्तीनी शहीद व घायल हो गये।

अमेरिका, यूरोप और पश्चिमी देशों का समर्थन प्राप्त होने के बावजूद जायोनी शासन फिलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं से उन क्षेत्रों को वापस नहीं ले सका जिन पर उन्होंने नियंत्रण कर लिया है।

उधर राष्ट्रसंघ में इस्राईली राजदूत ने चार दिन के बाद कहा है कि इस समय संभवतः 150 इस्राईलियों को हमास ने बंधक बना रखा है परंतु बंधक बनाये जाने वालों की सही संख्या ज्ञात नहीं है।
 

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .