۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
ईरान

हौज़ा/इज़राइल के खिलाफ और उसके अपराधों को लेकर ईरान के विभिन्न शहरों में अब भी विरोध प्रदर्शन जारी आज भी ईरान के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इज़राइल के खिलाफ और उसके अपराधों को लेकर ईरान के विभिन्न शहरों में अब भी विरोध प्रदर्शन जारी आज भी ईरान के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

इस संबंध में एक बड़ा प्रदर्शन आज राजधानी तेहरान में हुआ जिसमें लोगों की बड़ी संख्या ने भाग लिया। लोगों के भारी जनसमूह में राष्ट्रपति मोहम्मद इब्राहीम रईसी ने जायोनी शासन के अपराधों की भर्त्सना की और कहा फिलिस्तीनियों के खून का हर क़तरा जायोनी शासन को उसके अंत के निकट कर रहा है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति ने कहा आज का दिन इस्लामी राष्ट्र, मानवता,  समस्त जागरुक और जीवित अंतरआत्मा वाले लोगों के लिए सार्वजनिक शोक का दिन है।

राष्ट्रपति ने कहा कि जासूसी संस्था मूसाद और दूसरी 6 सुरक्षा सेवायें जायोनी शासन का समर्थन कर रही हैं उसके बावजूद जायोनी शासन को अपमान जनक पराजय का सामना करना पड़ा है और आज दुनिया में कोई ऐसा नहीं है जो जायोनी शासन को अपराधी न जानता हो।

राष्ट्रपति ने इसी प्रकार अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में उच्च अमेरिकी अधिकारियों की उपस्थिति की ओर संकेत करते हुए कहा, अमेरीकी विदेशमंत्री, रक्षामंत्री, सेन्टकाम के कमांडर और राष्ट्रपति सभी अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में हैं और वे दिशा- निर्देशन कर रहे हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि जायोनी शासन इस समर्थन से अपनी पराजय की भरपाई नहीं कर सकता और गज्जा पट्टी के अस्पताल पर जायोनी शासन का हमला उसके अंत की शुरुआत है।

इसी प्रकार राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों और देशों से पूछा कि क्या गज्जा पट्टी के अस्पताल पर इस्राईल द्वारा किये गये हमले की भर्त्सना काफी है और केवल भर्त्सना कर देने से दूसरे राष्ट्र राज़ी व प्रसन्न हो जायेंगे?

क्या नफरत का एलान कर देना व व्यक्त कर देना ही काफी है? उन्होंने कहा कि आज मुसलमान राष्ट्रों को प्रभावी कदम उठाये जाने की अपेक्षा है और यह सारे राष्ट्रों की मांग है और मुसलमान राष्ट्रों के हाथों समस्त अत्याचारियों से प्रतिशोध उनकी प्रतीक्षा में है।

इसी प्रकार राष्ट्रपति ने कहा कि जायोनियों ने सोचा था कि क्षेत्र के देशों से संबंधों को सामान्य बनाकर अपने अपराधों पर पर्दा डाल देंगे किन्तु फिलिस्तीन और क्षेत्र के लोग सदैव जायोनी शासन के खिलाफ नारा लगाते व उससे नफरत करते हैं।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .